ETV Bharat / bharat

जानिए कहां हुई ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट, अस्पताल में मरीज ने तोड़ा दम - oxygen cylinder looted in meerut

यूपी के मेरठ में ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट का मामला सामने आया है. एक शख्स अस्पताल में भर्ती अपने परिजन के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ला रहा था. रास्ते में कार सवार बदमाशों ने सिलेंडर लूट लिया और ऑक्सीजन ना मिलने के कारण मरीज की मौत हो गई.

ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट
ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट
author img

By

Published : May 13, 2021, 7:58 PM IST

मेरठ : कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां मरीज ऑक्सीजन की आस में दम तोड़ रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऑक्सीजन की लूट से भी बाज नहीं आ रहे हैं. मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है, जहांं ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट का एक मामला सामने आया है. जिसके कारण वक्त पर ऑक्सीजन ना मिलने से अस्पताल में मरीज ने दम तोड़ दिया.

हथियार के दम पर लूटा सिलेंडर

जानकारी के अनुसार अरुण कुमार के परिजन का इलाज मेरठ के निजी अस्पताल में चल रहा था. बुधवार शाम डॉक्टर की मांग पर अरुण ऑक्सीजन सिलेंडर लेने गए थे. जैसे ही वो अपने एक साथी के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर मेडिकल कॉलेज के सामने पहुंचे. इनोवा कार सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया और तमंचे के दम पर सिलेंडर लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद लूट की शिकायत पुलिस को दी गई.

ऑक्सीजन ना मिलने के कारण मरीज की मौत

ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट होने के कारण अरुण समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाए, जिसके कारण अस्पताल में भर्ती उनके परिजन की मौत हो गई. ऑक्सीजन सिलेंडर लूट कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज से इनोवा कार का नंबर पता चल गया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही ऑक्सीजन सिलेंडर के लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 50% कोविड मरीजों की मौत अस्पताल में भर्ती होने के 48 घंटे के अंदर : ऑडिट कमेटी

मेरठ : कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां मरीज ऑक्सीजन की आस में दम तोड़ रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऑक्सीजन की लूट से भी बाज नहीं आ रहे हैं. मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है, जहांं ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट का एक मामला सामने आया है. जिसके कारण वक्त पर ऑक्सीजन ना मिलने से अस्पताल में मरीज ने दम तोड़ दिया.

हथियार के दम पर लूटा सिलेंडर

जानकारी के अनुसार अरुण कुमार के परिजन का इलाज मेरठ के निजी अस्पताल में चल रहा था. बुधवार शाम डॉक्टर की मांग पर अरुण ऑक्सीजन सिलेंडर लेने गए थे. जैसे ही वो अपने एक साथी के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर मेडिकल कॉलेज के सामने पहुंचे. इनोवा कार सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया और तमंचे के दम पर सिलेंडर लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद लूट की शिकायत पुलिस को दी गई.

ऑक्सीजन ना मिलने के कारण मरीज की मौत

ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट होने के कारण अरुण समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाए, जिसके कारण अस्पताल में भर्ती उनके परिजन की मौत हो गई. ऑक्सीजन सिलेंडर लूट कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज से इनोवा कार का नंबर पता चल गया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही ऑक्सीजन सिलेंडर के लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 50% कोविड मरीजों की मौत अस्पताल में भर्ती होने के 48 घंटे के अंदर : ऑडिट कमेटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.