जयपुर : योगगुरू बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि में डेयरी कारोबार के सीईओ 57 वर्षीय सुनील बंसल का कोरोना से निधन हो गया. वह जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती थे.
करोना से लड़ाई के लिए कोरोनिल किट लॉन्च करने के बाद एलोपैथिक दवाइयों को लेकर दिए बयान के बाद योग गुरु बाबा रामदेव इन दिनों काफी चर्चा में हैं.
सुनील बंसल को कोविड-19 संक्रमित होने पर जयपुर के राजस्थान अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अस्पताल में उनकी लगातार तबीयत बिगड़ती रही.
ईटीवी भारत ने राजस्थान अस्पताल के संचालक डॉ. एसएस अग्रवाल से बात की तो उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि सुनील बंसल नाम से उनके यहां एक मरीज भर्ती था. 19 मई को तबीयत ज्यादा बिगड़ने से सुनील बंसल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
डॉक्टर अग्रवाल के मुताबिक फेफड़ों में इंफेक्शन काफी बढ़ गया था जिसके चलते सुनील बंसल की मौत हो गई. सुनील बंसल के कोरोना संक्रमण से निधन की पुष्टि उनके भाई तिजारावाला एसके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी की है.
आईएमए ने जताई आपत्ति
गौरतलब है कि हाल ही में बाबा रामदेव ने एलोपैथी को लेकर एक बयान दिया था जिसमें एलोपैथी को बकवास और दिवालिया साइंस कहा था. जिसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इस बयान पर आपत्ति दर्ज कराई थी. हालांकि इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बाबा रामदेव से बयान वापस लेने को कहा था जिसके बाद बाबा रामदेव ने अपने बयान पर खेद जताया और बयान वापस लेने की बात कही.
ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री के कहने पर रामदेव ने वापस लिया विवादित बयान, जताया खेद