मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर यूरोप और पश्चिम एशिया से 1,206 यात्री बृहस्पतिवार को पहुंचे हैं और उनमें से 788 को शहर में पृथकवास में रखा गया है. महानगरपालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इन दो क्षेत्रों से कुल 14 विमान दिन में मुंबई पहुंचे हैं.
पढ़ें: लंदन से अमृतसर आए विमान में आठ संक्रमित, सभी यात्री क्वारंटाइन
ब्रिटेन से आने वाली उड़ानें निलंबित
अधिकारी ने बताया कि 1,206 यात्रियों में से 788 को मुंबई में संस्थानिक पृथकवास में रखा गया, जबकि अन्य को दूसरे राज्यों में भेजा गया. ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया रूप सामने आने के बाद ब्रिटेन से आने वाली उड़ानें निलंबित हैं. कुल 32 यात्रियों को अनिवार्य संस्थानिक पृथकवास से छूट दी गई.