नई दिल्ली : विमान में यात्रियों की तरफ से अभद्र व्यवहार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला इंडिगो विमान से जुड़ा है, जो दिल्ली से बेंगलुरु को लिए उड़ान भर रही थी. इस विमान में सवार 40 वर्षीय यात्री ने नशे की हालत में विमान के इमरजेंसी दरवाजे के फ्लैप को खोलने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार सुबह की है.
-
A 40-year-old passenger onboard Delhi-Bengaluru IndiGo flight tried to open the emergency door flap of the aircraft in an inebriated state. Incident took place at around 7.56 am yesterday. Passenger was handed over to CISF in Bengaluru. pic.twitter.com/ZhX8HLGIaQ
— ANI (@ANI) April 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A 40-year-old passenger onboard Delhi-Bengaluru IndiGo flight tried to open the emergency door flap of the aircraft in an inebriated state. Incident took place at around 7.56 am yesterday. Passenger was handed over to CISF in Bengaluru. pic.twitter.com/ZhX8HLGIaQ
— ANI (@ANI) April 7, 2023A 40-year-old passenger onboard Delhi-Bengaluru IndiGo flight tried to open the emergency door flap of the aircraft in an inebriated state. Incident took place at around 7.56 am yesterday. Passenger was handed over to CISF in Bengaluru. pic.twitter.com/ZhX8HLGIaQ
— ANI (@ANI) April 7, 2023
चालक दल ने यात्री को दी थी चेतावनी: इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार, दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली विमान में सफर कर रहे एक यात्री ने नशे की हालत में इमरजेंसी दरवाजे के फ्लैप को खोलने का प्रयास किया. ऐसा करने पर चालक दल ने यात्री को ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी. इसके बाद विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया. साथ ही आरोपी को बेंगलुरु पहुंचने पर सीआईएसएफ को सौंप दिया गया.
कार्रवाई के बावजूद भी नहीं थम रहीं घटनाएं: हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों की तरफ से अभद्र व्यवहार के कई मामले सामने आ चुके है. इन मामलों में विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन ने कार्रवाई भी की है, लेकिन इसके बावजूद ये घटनाएं नहीं थम रही हैं. बड़ी बात ये है कि इसमें बाकी यात्रियों के जान को भी जोखिम में डाला जा रहा है.
असम से बेंगलुरु आ रही इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने जलाई थी सिगरेट: इससे पहले दुबई से मुंबई आ रही विमान में दो यात्रियों ने नशे की हालत में हंगामा किया था. इसकी शिकायत पर मुंबई पुलिस ने दोनों यात्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा असम से बेंगलुरु आ रही इंडिगो विमान में एक यात्री ने सिगरेट जलाई थी.
ये भी पढ़ें : Clean Yamuna Initiative: यमुना में ट्रीटेड वॉटर पहुंचाने के लिए 5 प्वाइंट एक्शन प्लान तैयार, 2025 तक हो जाएगा साफ