उधमपुर: जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक सड़क हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गये. घटना उस समय हुई जब एक यात्री बस मानसर मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग एकत्र हुए और इसकी सूचना पुलिस को दी. इस बीच लोगों राहत बचाव अभियान चलाया.
बताया जा रहा है कि एक यात्री बस खोर गली के मोंगरी से उधमपुर की ओर जा रही थी. बस जैसे ही उधमपुर के मानसर मोड़ पर पहुंची अचानक असंतुलित होकर गहरे गड्ढे में पलट गयी. दुर्घटना में एक की मौत हो गयी जबकि 12 से अधिक घायल हो गये हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
-
J&K | One dead, dozens injured after a passenger bus which was on its way to Udhampur from Moungri, Khor Gali met with an accident at Mansar Morh in Udhampur. Further details awaited pic.twitter.com/qe4jyNlXJO
— ANI (@ANI) October 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">J&K | One dead, dozens injured after a passenger bus which was on its way to Udhampur from Moungri, Khor Gali met with an accident at Mansar Morh in Udhampur. Further details awaited pic.twitter.com/qe4jyNlXJO
— ANI (@ANI) October 3, 2022J&K | One dead, dozens injured after a passenger bus which was on its way to Udhampur from Moungri, Khor Gali met with an accident at Mansar Morh in Udhampur. Further details awaited pic.twitter.com/qe4jyNlXJO
— ANI (@ANI) October 3, 2022
ये भी पढ़ें- गुर्जरों, पहाड़ियों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रही बीजेपी: महबूबा मुफ्ती
बता दें कि पिछले महीने 15 सितंबर को जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) में पुंछ से राजौरी की ओर आ रही एक बस सीमावर्ती जिले राहुरी के मंजाकोट के दुहरी रेलियट में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं कम से कम 25 लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि राजौरी जिले में बस सड़क से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी.