ETV Bharat / bharat

मुस्लिमों के कारण नहीं, जिन्ना की वजह से हुआ देश का बंटवारा : ओवैसी

यूपी में जिन्ना को लेकर सियासत तेज है. अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उनसे जुड़ा बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बंटवारा मुसलमानों के चलते नहीं, जिन्ना के चलते हुआ था. इसके साथ ही ओवैसी ने बंटवारे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.

ओवैसी
ओवैसी
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 9:23 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 9:57 PM IST

मुरादाबाद : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पटलवार किया है. ओवैसी ने कहा 'अखिलेश यादव ने जिन्ना का जिक्र किया, आप (अखिलेश) पढ़ लीजिए सरदार पटेल, नेहरू, गांधी और जिन्ना सब बैरिस्टर थे. भारत को तोड़ने वाले और पाकिस्तान को बनाने वाले का नाम जिन्ना था. उम्मीद है आप दोबारा ऐसी ग़लती नहीं करेंगे.'

ओवैसी ने मुरादाबाद में कहा कि 'मैं आरएसएस, बीजेपी और सपा के लोगों को चुनौती देता हूं, जो पढ़ते नहीं हैं. बंटवारा मुसलमानों के चलते नहीं, जिन्ना के चलते हुआ था. उस समय केवल वही मुसलमान वोट कर सकते थे जो प्रभावशाली, नवाब या डिग्री धारक थे. विभाजन के लिए कांग्रेस और उस समय के नेता जिम्मेदार थे.'

उधर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी जिन्ना को लेकर बयान दिया है. राजभर ने कहा कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना भारत के बंटवारे के लिए जिम्मेदार नहीं हैं बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है.

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गत 31 अक्टूबर को हरदोई में एक कार्यक्रम में कहा था कि महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना बैरिस्टर बने, देश की आजादी के लिए संघर्ष किया और कभी इससे पीछे नहीं हटे. सपा अध्यक्ष के इस बयान को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सपा को घेरा और तभी से उत्तर प्रदेश में जिन्ना पर राजनीति शुरू हो गई है.

पढ़ें- अखिलेश यादव का जिन्ना प्रेम, विधानसभा चुनाव में लेने के देने न पड़ जाएं

मुरादाबाद : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पटलवार किया है. ओवैसी ने कहा 'अखिलेश यादव ने जिन्ना का जिक्र किया, आप (अखिलेश) पढ़ लीजिए सरदार पटेल, नेहरू, गांधी और जिन्ना सब बैरिस्टर थे. भारत को तोड़ने वाले और पाकिस्तान को बनाने वाले का नाम जिन्ना था. उम्मीद है आप दोबारा ऐसी ग़लती नहीं करेंगे.'

ओवैसी ने मुरादाबाद में कहा कि 'मैं आरएसएस, बीजेपी और सपा के लोगों को चुनौती देता हूं, जो पढ़ते नहीं हैं. बंटवारा मुसलमानों के चलते नहीं, जिन्ना के चलते हुआ था. उस समय केवल वही मुसलमान वोट कर सकते थे जो प्रभावशाली, नवाब या डिग्री धारक थे. विभाजन के लिए कांग्रेस और उस समय के नेता जिम्मेदार थे.'

उधर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी जिन्ना को लेकर बयान दिया है. राजभर ने कहा कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना भारत के बंटवारे के लिए जिम्मेदार नहीं हैं बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है.

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गत 31 अक्टूबर को हरदोई में एक कार्यक्रम में कहा था कि महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना बैरिस्टर बने, देश की आजादी के लिए संघर्ष किया और कभी इससे पीछे नहीं हटे. सपा अध्यक्ष के इस बयान को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सपा को घेरा और तभी से उत्तर प्रदेश में जिन्ना पर राजनीति शुरू हो गई है.

पढ़ें- अखिलेश यादव का जिन्ना प्रेम, विधानसभा चुनाव में लेने के देने न पड़ जाएं

Last Updated : Nov 11, 2021, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.