नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) का आज 17वां दिन है. राज्य सभा में सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर हंगामा और गतिरोध जारी रहा, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई थी. वहीं, लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सांसदों ने कई मुद्दे उठाए.
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग, DMK सांसदों द्वारा NEET परीक्षा को समाप्त करने का मुद्दा उठाए जाने के बाद और कुछ अन्य विषयों को लेकर कांग्रेस एवं कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे की वजह से मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 50 मिनट बाद अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स और कंपनी सेक्रेटरीज (संशोधन) बिल, 2021 पर चर्चा होने और इसके पारित होने की संभावना है। यह बिल पिछले हफ्ते लोकसभा में पेश किया गया था.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एक्ट, 1949, कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स एक्ट, 1959 और कंपनी सेक्रेटरी एक्ट, 1980 में संशोधन के लिए विधेयक पेश करेंगी. वह यह भी पेश करेंगी कि विधेयक को लोकसभा द्वारा पारित किया जाए.
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के लोकसभा से राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (निफ्टेम) की परिषद के लिए दो सदस्यों के चुनाव के लिए एक प्रस्ताव पेश करने की संभावना है.
सदन की बैठक से सदस्यों की अनुपस्थिति की समिति की रिपोर्ट भी निचले सदन में मौजूद रहेगी.
अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय से संबंधित पेपर रखना है. केंद्रीय मंत्री सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, रामदास अठावले, निरंजन ज्योति, नित्यानंद राय, पंकज चौधरी, शोभा करंदलाजे, कैलाश चौधरी, बी.एल. वर्मा, अजय कुमार, प्रतिमा भौमिक, डॉ एल मुरुगन भी अपने-अपने मंत्रालय के पेपर रखेंगे.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से संबंधित 'सभी एम्स की प्रगति की समीक्षा' विषय पर प्राक्कलन समिति (2021-22) की बारहवीं रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी.
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (कृषि और किसान कल्याण विभाग) के 'कीटनाशक प्रबंधन विधेयक, 2020' पर कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण पर स्थायी समिति (2021-22) की रिपोर्ट भी लोकसभा में प्रस्तुत की जाएगी.
अनुभव मोहंती 'खेलो इंडिया योजना और खेल बुनियादी ढांचे' विषय पर युवा मामले और खेल मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.
नियम 193 के तहत कांग्रेस सदस्य अधीर रंजन चौधरी और तृणमूल कांग्रेस सौगत रॉय ने महंगाई पर चर्चा को उठाएंगे.
लोकसभा में आगे की चर्चा जलवायु परिवर्तन पर होगी जिसे कनिमोझी करुणानिधि ने पिछले हफ्ते नियम 193 के तहत उठाया था.
वहीं, विपक्ष के कड़े विरोध के बीच मंगलवार को दो महत्वपूर्ण विधेयक पारित होने पर भाजपा ने राज्यसभा में अपनी पार्टी के सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है. कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 में संशोधन करने के लिए विधेयक और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 को ध्यान में रखा जाना चाहिए.
राज्यसभा बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि सदन विचार करेगा और विनियोग (नंबर 5) विधेयक, 2021 को वापस करेगा.
बुलेटिन में कहा गया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्रस्ताव है कि लोकसभा द्वारा पारित वित्तीय वर्ष 2021-2022 की सेवाओं के लिए भारत की संचित निधि से कुछ और राशियों के भुगतान और विनियोग को अधिकृत करने वाले विधेयक पर भी विचार किया जाए.
विनियोग विधेयक एक धन विधेयक है इसलिए सरकार इसे पारित करना चाहती है.
लोकसभा ने सोमवार को विपक्षी दलों के विरोध के बीच 'चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021' पारित किया.