ETV Bharat / bharat

Parliament Winter Session 2023: अधीर रंजन समेत 33 सांसद निलंबित, लोकसभा कल तक के लिए स्थगित - संसद शीतकालीन सत्र 15वां दिन

संसद के शीतकालीन सत्र के 15वें दिन सोमवार को संसद के दोनों सदनों में संसद की सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा किया. हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई. अधीर रंजन समेत 33 सांसद निलंबित कर दिए गए हैं. वहीं, सदन को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. Parliament Session 2023 all updates

Parliament Winter Session 2023 all updates 18 December
संसद शीतकालीन सत्र 2023 सभी अपडेट 18 दिसंबर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 10:17 AM IST

Updated : Dec 18, 2023, 4:27 PM IST

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र का आज 15वां दिन भी हंगामेदार रहा. 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा की मांग को लेकर आज संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की. संसद में विभिन मुद्दों पर चर्चा को लेकर सांसदों की ओर से नोटिस दिया गया. सदन की अवमानना के मामले में 30 सदस्यों को सत्र की शेष अवधि के लिए और तीन अन्य सदस्यों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित किए जाने के बाद बैठक अपराह्न तीन बजे के कुछ मिनट बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.

अपडेट- 2.00 PM

सरकार ने 138 साल पुराने भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम को बदलने से संबंधित भारतीय दूरसंचार विधेयक, 2023 को सोमवार को लोकसभा में पेश किया. संचार, इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के जोरदार हंगामे के बीच यह विधेयक पेश किया.

इस विधेयक के जरिये सरकार नया दूरसंचार कानून बनाने का प्रस्ताव कर रही है, जो टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की जगह लेगा. इस विधेयक को मंत्रिमंडल ने अगस्त में मंजूरी दी थी. इस मसौदा कानून के जरिये दूरसंचार कंपनियों के लिए कई अहम नियम सरल तो होंगे ही, इसके जरिये उपग्रह सेवाओं के लिए भी नये नियम लाये जाएंगे.

विधेयक में दूरसंचार नियामक संस्था ‘भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण’ (ट्राई) के अधिकार क्षेत्र में फेरबदल के प्रावधान शामिल किये गये हैं. दूरसंचार विधेयक के मसौदे में उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ओवर-द-टॉप (ओटीटी) या इंटरनेट आधारित कॉलिंग एवं मैसेजिंग ऐप्स को दूरसंचार की परिभाषा के तहत लाने का प्रस्ताव दिया गया था. हालांकि, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद ऋतेश पांडेय ने विधेयक को ‘मनी बिल’ के रूप में पेश किये जाने का सदन में विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार इस विधेयक को राज्यसभा के सूक्ष्म परीक्षण से बचाने के लिए इसे ‘मनी बिल’ के रूप में पेश कर रही है.

अपडेट 12.05PM

लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

अपडेट 11:36AM

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. वहीं, लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित है.

अपडेट 11:26AM

निलंबित सांसद संसद के मकर द्वार की सीढ़ियों पर बैठे. सदन में प्रवेश करते समय कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनसे मुलाकात की.

  • Ruckus by Opposition MPs during Question House in Lok Sabha over Parliament security breach incident

    Speaker Om Birla says, "It is sad that politics is being done on this issue...To enter the Well of the House and sloganeering is against the dignity of the House. I request… pic.twitter.com/7bNxC29cLZ

    — ANI (@ANI) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट 11:22AM

संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना को लेकर लोकसभा में प्रश्न सदन के दौरान विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. स्पीकर ओम बिरला ने कहा, 'यह दुखद है कि इस मुद्दे पर राजनीति की जा रही है. सदन के वेल में आना और नारेबाजी करना सदन की गरिमा के खिलाफ है. मैं महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए आपसे (विपक्ष से) सहयोग का अनुरोध करता हूं.'

अपडेट 11:17AM

संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच राज्यसभा सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.वहीं लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई.

अपडेट 11:00AM

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू.

अपडेट 10:47AM

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A. के घटक दलों की बैठक का आयोजन किया गया. संसद में राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में इसका आयोजन किया गया.

अपडेट 10:42AM

  • #WATCH | On Parliament security breach incident, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says,"If there was any other party in power at the Centre, then BJP would have shut down the entire Delhi on this issue. No action was taken against the BJP MP who gave these people (accused in… pic.twitter.com/7cTJ6qTvpF

    — ANI (@ANI) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीलंकाई संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अबेवर्धना दिल्ली संसद पहुंचे.

अपडेट 10:34AM

पिछले सप्ताह की सुरक्षा उल्लंघन की घटना के बाद संसद परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खोजी कुत्तों की मदद से भी सुरक्षा की जांच की गई.

  • #WATCH | On BJP accusing Opposition of politicising Parliament security breach incident, Congress MP KC Venugopal says, "The PM says this is a serious issue but he is not ready to discuss it in the Parliament. We have only one demand- we need clarification from the govt. But the… pic.twitter.com/OwgPmIiuwQ

    — ANI (@ANI) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट 10:30AM

संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, 'अगर केंद्र में कोई और पार्टी सत्ता में होती तो बीजेपी इस मुद्दे पर पूरी दिल्ली बंद कर देती. बीजेपी सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई इन लोगों (घटना के आरोपियों) को संसद में प्रवेश किसने दिया. राष्ट्रीय सुरक्षा के इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्हें (प्रधानमंत्री) इस मुद्दे पर संसद में बोलना चाहिए.'

अपडेट 10:26AM

बीजेपी द्वारा विपक्ष पर संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाने पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'पीएम कहते हैं कि यह एक गंभीर मुद्दा है लेकिन वह संसद में इस पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं हैं. हमारी केवल एक ही मांग है- हमें सरकार से स्पष्टीकरण चाहिए लेकिन सरकार कोई स्पष्टीकरण नहीं दे रही है. फिर इस मुद्दे का राजनीतिकरण कौन कर रहा है?.

अपडेट 10:20AM

राज्यसभा सांसद जेबी माथेर ने 13 दिसंबर की संसद सुरक्षा उल्लंघन घटना पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस दिया.

लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. वहीं, लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने सामान्य स्थिति बहाल करने और मणिपुर के सभी नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के प्रयासों पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.

अपडेट 10:00AM

कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है और 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा की मांग की है. द्रमुक सांसद टी शिवा ने 13 दिसंबर की संसद सुरक्षा उल्लंघन घटना पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया.

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए लोकसभा से 13 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर रविवार को अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा. इससे पहले निलंबित सांसदों सहित विपक्षी सांसदों ने संसद के शेष शीतकालीन सत्र के लिए 14 सांसदों के निलंबन को लेकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बिरला को लिखे पत्र में चौधरी ने लिखा कि सुरक्षा उल्लंघन की घटना की गहराई से जांच के लिए आपने सही और उचित रूप से एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है.

ये भी पढ़ें- निलंबन के बाद विपक्षी सांसदों ने दिया धरना, बोले- जो सदन में उपस्थित नहीं थे, उनका निलंबन कैसे हो गया ?

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र का आज 15वां दिन भी हंगामेदार रहा. 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा की मांग को लेकर आज संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की. संसद में विभिन मुद्दों पर चर्चा को लेकर सांसदों की ओर से नोटिस दिया गया. सदन की अवमानना के मामले में 30 सदस्यों को सत्र की शेष अवधि के लिए और तीन अन्य सदस्यों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित किए जाने के बाद बैठक अपराह्न तीन बजे के कुछ मिनट बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.

अपडेट- 2.00 PM

सरकार ने 138 साल पुराने भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम को बदलने से संबंधित भारतीय दूरसंचार विधेयक, 2023 को सोमवार को लोकसभा में पेश किया. संचार, इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के जोरदार हंगामे के बीच यह विधेयक पेश किया.

इस विधेयक के जरिये सरकार नया दूरसंचार कानून बनाने का प्रस्ताव कर रही है, जो टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की जगह लेगा. इस विधेयक को मंत्रिमंडल ने अगस्त में मंजूरी दी थी. इस मसौदा कानून के जरिये दूरसंचार कंपनियों के लिए कई अहम नियम सरल तो होंगे ही, इसके जरिये उपग्रह सेवाओं के लिए भी नये नियम लाये जाएंगे.

विधेयक में दूरसंचार नियामक संस्था ‘भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण’ (ट्राई) के अधिकार क्षेत्र में फेरबदल के प्रावधान शामिल किये गये हैं. दूरसंचार विधेयक के मसौदे में उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ओवर-द-टॉप (ओटीटी) या इंटरनेट आधारित कॉलिंग एवं मैसेजिंग ऐप्स को दूरसंचार की परिभाषा के तहत लाने का प्रस्ताव दिया गया था. हालांकि, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद ऋतेश पांडेय ने विधेयक को ‘मनी बिल’ के रूप में पेश किये जाने का सदन में विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार इस विधेयक को राज्यसभा के सूक्ष्म परीक्षण से बचाने के लिए इसे ‘मनी बिल’ के रूप में पेश कर रही है.

अपडेट 12.05PM

लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

अपडेट 11:36AM

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. वहीं, लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित है.

अपडेट 11:26AM

निलंबित सांसद संसद के मकर द्वार की सीढ़ियों पर बैठे. सदन में प्रवेश करते समय कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनसे मुलाकात की.

  • Ruckus by Opposition MPs during Question House in Lok Sabha over Parliament security breach incident

    Speaker Om Birla says, "It is sad that politics is being done on this issue...To enter the Well of the House and sloganeering is against the dignity of the House. I request… pic.twitter.com/7bNxC29cLZ

    — ANI (@ANI) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट 11:22AM

संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना को लेकर लोकसभा में प्रश्न सदन के दौरान विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. स्पीकर ओम बिरला ने कहा, 'यह दुखद है कि इस मुद्दे पर राजनीति की जा रही है. सदन के वेल में आना और नारेबाजी करना सदन की गरिमा के खिलाफ है. मैं महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए आपसे (विपक्ष से) सहयोग का अनुरोध करता हूं.'

अपडेट 11:17AM

संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच राज्यसभा सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.वहीं लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई.

अपडेट 11:00AM

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू.

अपडेट 10:47AM

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A. के घटक दलों की बैठक का आयोजन किया गया. संसद में राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में इसका आयोजन किया गया.

अपडेट 10:42AM

  • #WATCH | On Parliament security breach incident, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says,"If there was any other party in power at the Centre, then BJP would have shut down the entire Delhi on this issue. No action was taken against the BJP MP who gave these people (accused in… pic.twitter.com/7cTJ6qTvpF

    — ANI (@ANI) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीलंकाई संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अबेवर्धना दिल्ली संसद पहुंचे.

अपडेट 10:34AM

पिछले सप्ताह की सुरक्षा उल्लंघन की घटना के बाद संसद परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खोजी कुत्तों की मदद से भी सुरक्षा की जांच की गई.

  • #WATCH | On BJP accusing Opposition of politicising Parliament security breach incident, Congress MP KC Venugopal says, "The PM says this is a serious issue but he is not ready to discuss it in the Parliament. We have only one demand- we need clarification from the govt. But the… pic.twitter.com/OwgPmIiuwQ

    — ANI (@ANI) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट 10:30AM

संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, 'अगर केंद्र में कोई और पार्टी सत्ता में होती तो बीजेपी इस मुद्दे पर पूरी दिल्ली बंद कर देती. बीजेपी सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई इन लोगों (घटना के आरोपियों) को संसद में प्रवेश किसने दिया. राष्ट्रीय सुरक्षा के इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्हें (प्रधानमंत्री) इस मुद्दे पर संसद में बोलना चाहिए.'

अपडेट 10:26AM

बीजेपी द्वारा विपक्ष पर संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाने पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'पीएम कहते हैं कि यह एक गंभीर मुद्दा है लेकिन वह संसद में इस पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं हैं. हमारी केवल एक ही मांग है- हमें सरकार से स्पष्टीकरण चाहिए लेकिन सरकार कोई स्पष्टीकरण नहीं दे रही है. फिर इस मुद्दे का राजनीतिकरण कौन कर रहा है?.

अपडेट 10:20AM

राज्यसभा सांसद जेबी माथेर ने 13 दिसंबर की संसद सुरक्षा उल्लंघन घटना पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस दिया.

लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. वहीं, लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने सामान्य स्थिति बहाल करने और मणिपुर के सभी नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के प्रयासों पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.

अपडेट 10:00AM

कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है और 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा की मांग की है. द्रमुक सांसद टी शिवा ने 13 दिसंबर की संसद सुरक्षा उल्लंघन घटना पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया.

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए लोकसभा से 13 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर रविवार को अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा. इससे पहले निलंबित सांसदों सहित विपक्षी सांसदों ने संसद के शेष शीतकालीन सत्र के लिए 14 सांसदों के निलंबन को लेकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बिरला को लिखे पत्र में चौधरी ने लिखा कि सुरक्षा उल्लंघन की घटना की गहराई से जांच के लिए आपने सही और उचित रूप से एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है.

ये भी पढ़ें- निलंबन के बाद विपक्षी सांसदों ने दिया धरना, बोले- जो सदन में उपस्थित नहीं थे, उनका निलंबन कैसे हो गया ?
Last Updated : Dec 18, 2023, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.