ETV Bharat / bharat

शीतकालीन सत्र 2022 : लोकसभा में सौगत रॉय ने कहा, चीन से खतरे पर संसद में चर्चा कराए सरकार

टीएमसी के सांसद सौगत रॉय ने लोकसभा में कहा कि सरकार को चीन से खतरे पर संसद में चर्चा करना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 7:53 PM IST

लोकसभा में सौगत रॉय

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद सौगत रॉय ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प की घटना को देखते हुए सरकार को 'चीन से खतरे' पर संसद में चर्चा करानी चाहिए. उन्होंने सदन में नियम 377 के तहत यह विषय उठाते हुए कहा, "चीनी सेना आक्रामकता दिखा रही है और यथास्थिति बदलने का प्रयास कर रही है. पीएलए ने हजारों किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर रखा है...वह बुनियादी ढांचा बढ़ा रहा है और गश्त भी बढ़ा रहा है."

रॉय ने कहा, "मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में अपने इलाके की सुरक्षा के लिए कदम उठाए...पाकिस्तान और चीन को स्पष्ट संदेश देना चाहिए. हम चीन के खतरे पर उसी तरह की चर्चा की मांग करते हैं जैसे जवाहरलाल नेहरू ने 1962 में करवाई थी." भाजपा के संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को मिलकर वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए काम करना चाहिए.

भाजपा के रवि किशन ने कहा, "कोरोना काल में कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया. गोरखपुर में कुछ स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया है. मेरा आग्रह है कि इन स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव फिर शुरू हो."

(पीटीआई-भाषा)

लोकसभा में सौगत रॉय

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद सौगत रॉय ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प की घटना को देखते हुए सरकार को 'चीन से खतरे' पर संसद में चर्चा करानी चाहिए. उन्होंने सदन में नियम 377 के तहत यह विषय उठाते हुए कहा, "चीनी सेना आक्रामकता दिखा रही है और यथास्थिति बदलने का प्रयास कर रही है. पीएलए ने हजारों किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर रखा है...वह बुनियादी ढांचा बढ़ा रहा है और गश्त भी बढ़ा रहा है."

रॉय ने कहा, "मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में अपने इलाके की सुरक्षा के लिए कदम उठाए...पाकिस्तान और चीन को स्पष्ट संदेश देना चाहिए. हम चीन के खतरे पर उसी तरह की चर्चा की मांग करते हैं जैसे जवाहरलाल नेहरू ने 1962 में करवाई थी." भाजपा के संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को मिलकर वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए काम करना चाहिए.

भाजपा के रवि किशन ने कहा, "कोरोना काल में कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया. गोरखपुर में कुछ स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया है. मेरा आग्रह है कि इन स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव फिर शुरू हो."

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 14, 2022, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.