ETV Bharat / bharat

राज्यसभा में हंगामे पर बरसे पीयूष, बोले- सदन में चर्चा से भाग रहा विपक्ष, इनकी दाढ़ी में कुछ तो काला... - राज्यसभा स्थगित जगदीप धनखड़

राज्यसभा में हंगामे के बीच सदन के नेता पीयूष गोयल ने सोमवार को सभापति जगदीप धनखड़ से मणिपुर की स्थिति पर आज दोपहर 2 बजे चर्चा करने का आग्रह किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 12:46 PM IST

नई दिल्ली : संसद में सप्ताह की शुरुआत राज्यसभा में हंगामे के साथ हुई. मणिपुर मुद्दे को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. इस बीच, केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने सोमवार को सभापति जगदीप धनखड़ से आज दोपहर दो बजे के बाद मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है. लेकिन विपक्ष ऐसा नहीं चाहती है. इस वजह से पहले ही सदन के नौ महत्वपूर्ण दिन खराब हो चुके हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष की दाढ़ी में कुछ तो काला है जो यह सामने नहीं आने देना चाहते. चर्चा से विपक्ष भाग रहे हैं.

गोयल ने नियम 267 के तहत चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के विरोध के बीच यह टिप्पणी की, जिसमें मतदान भी शामिल है. उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही नियम 176 के तहत चर्चा कराने की इच्छा जता चुकी है. गोयल ने विपक्ष पर बहस से भागने का आरोप लगाया और कहा कि वे पिछले नौ दिनों से व्यवधान पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि आज दोपहर दो बजे संसद में मणिपुर पर चर्चा हो. वे (विपक्ष) सदस्यों को दी गई स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है. लेकिन वे (विपक्ष) पहले ही सदन के 9 महत्वपूर्ण दिन खराब कर चुके हैं."

  • #WATCH | Leader of the House in Rajya Sabha, Piyush Goyal says "We want discussions on Manipur to take place in Parliament today at 2 pm. They (Opposition) are trying to misuse the liberty given to the members. The govt is ready to discuss Manipur, but they (Opposition) have… pic.twitter.com/Bs37pxMbD8

    — ANI (@ANI) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यसभा के सभापति ने इस विषय पर कहा कि राज्यसभा के बाकी सभी कार्यों को निलंबित करना एक दुर्लभ बात है. 20 जुलाई को मणिपुर चर्चा पर चर्चा का मुद्दा सदन में उठाया गया था इसके लिए व्यवस्था देते हुए नियम 176 के तहत चर्चा की मांग स्वीकृत कर ली गई है. सभापति ने सदन में कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, जिस मुद्दे पर पहले ही व्यवस्था दी जा चुकी है उस मुद्दे को रोज-रोज उठा रहे हैं.

पढ़ें : Monsoon Session 2023 live: मणिपुर मुद्दे पर हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

बता दें कि 20 जुलाई को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी सदस्य राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा की मांग कर रहे हैं. वहीं, आज दोपहर 12 बजे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, लेकिन हंगामे के कारण एक बार फिर सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. अब दोपहर दो बजे से राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी.

(एएनआई)

नई दिल्ली : संसद में सप्ताह की शुरुआत राज्यसभा में हंगामे के साथ हुई. मणिपुर मुद्दे को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. इस बीच, केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने सोमवार को सभापति जगदीप धनखड़ से आज दोपहर दो बजे के बाद मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है. लेकिन विपक्ष ऐसा नहीं चाहती है. इस वजह से पहले ही सदन के नौ महत्वपूर्ण दिन खराब हो चुके हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष की दाढ़ी में कुछ तो काला है जो यह सामने नहीं आने देना चाहते. चर्चा से विपक्ष भाग रहे हैं.

गोयल ने नियम 267 के तहत चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के विरोध के बीच यह टिप्पणी की, जिसमें मतदान भी शामिल है. उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही नियम 176 के तहत चर्चा कराने की इच्छा जता चुकी है. गोयल ने विपक्ष पर बहस से भागने का आरोप लगाया और कहा कि वे पिछले नौ दिनों से व्यवधान पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि आज दोपहर दो बजे संसद में मणिपुर पर चर्चा हो. वे (विपक्ष) सदस्यों को दी गई स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है. लेकिन वे (विपक्ष) पहले ही सदन के 9 महत्वपूर्ण दिन खराब कर चुके हैं."

  • #WATCH | Leader of the House in Rajya Sabha, Piyush Goyal says "We want discussions on Manipur to take place in Parliament today at 2 pm. They (Opposition) are trying to misuse the liberty given to the members. The govt is ready to discuss Manipur, but they (Opposition) have… pic.twitter.com/Bs37pxMbD8

    — ANI (@ANI) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यसभा के सभापति ने इस विषय पर कहा कि राज्यसभा के बाकी सभी कार्यों को निलंबित करना एक दुर्लभ बात है. 20 जुलाई को मणिपुर चर्चा पर चर्चा का मुद्दा सदन में उठाया गया था इसके लिए व्यवस्था देते हुए नियम 176 के तहत चर्चा की मांग स्वीकृत कर ली गई है. सभापति ने सदन में कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, जिस मुद्दे पर पहले ही व्यवस्था दी जा चुकी है उस मुद्दे को रोज-रोज उठा रहे हैं.

पढ़ें : Monsoon Session 2023 live: मणिपुर मुद्दे पर हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

बता दें कि 20 जुलाई को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी सदस्य राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा की मांग कर रहे हैं. वहीं, आज दोपहर 12 बजे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, लेकिन हंगामे के कारण एक बार फिर सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. अब दोपहर दो बजे से राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.