ETV Bharat / bharat

Budget Session 2023 : दोनों सदनों में हंगामा, कल तक के लिए कार्यवाही स्थगित - राहुल गांधी

संसद में बजट सत्र 2023 के दूसरे चरण के चौथे दिन आज भी लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित हो गई. लोकसभा बीते तीन दिनों से चल रहा हंगामा खत्म होने के कोई आसार नहीं हैं. आज भी दिन भर सदन में राहुल गांधी के लंदन में दिये गये बयान और अडाणी के मुद्दे पर हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Budget Session 2023
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 10:30 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 2:18 PM IST

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का चौथा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. बता दें, गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा होने लगा. वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिये गये लोकतंत्र संबंधी बयान पर भाजपा का हंगामा जारी रहा. भाजपा की मांग है कि राहुल गांधी अपने बयान के लिए माफी मांगे. वहीं, कांग्रेस भी अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की जांच के लिए जेपीसी बनाने की मांग पर अड़ी रही और हंगामा करती रही. इस बीच राहुल गांधी गुरुवार को संसद पहुंचे. लंदन के इस भाषण के लिए बिना शर्त माफी मांगने की बीजेपी की मांग के सवाल पर उन्होंने मौन साधे रखा.

  • #WATCH | Congress MP Rahul Gandhi arrives in Parliament, remains silent on the question of BJP's demand to tender an unconditional apology for this London speech pic.twitter.com/ksvV3pnyPP

    — ANI (@ANI) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Each day the leaders of the ruling party disrupt the parliament proceedings but put the blame for it on the opposition. In view of Karnataka polls, as a part of a conspiracy, they're trying to spoil Rahul Gandhi's image. If Modi govt has the courage, then it should give… https://t.co/Ybxlw8V5Pi pic.twitter.com/izgc8mXNQK

    — ANI (@ANI) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने बजट सत्र के दूसरे चरण के चौथे दिन लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इससे पहले फिर विपक्षी दलों की बैठक हुई. यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में हुई. इस दौरान सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई. सूत्रों की माने तो भाजपा आज संसद में हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर सकती है. खास तौर से उन सांसदों के खिलाफ जो सदन के अंदर प्लेकार्ड लेकर आ रहे हैं.

पढ़ें : Budget Session 2023 : राहुल गांधी के बयान, अडाणी समूह के मुद्दे को लेकर लोस में हंगामा,का कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

कांग्रेस अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की जांच के लिए जेपीसी के बिना लोकसभा में किसी भी कार्रवाई के चलने देने के लिए राजी नहीं है. गुरुवार को कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने 'संविधान के अनुच्छेद 105 के तहत सांसदों को दी गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सार और भावना' पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा गुरुवार को कहा कि आए दिन सत्तापक्ष के नेता संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं और इसका आरोप विपक्ष पर मढ़ देते हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर एक साजिश के तहत वे राहुल गांधी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. अगर मोदी सरकार में हिम्मत है तो राहुल गांधी के भाषण पर संसद में बहस की इजाजत दे. हम साबित करेंगे कि कौन देश के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नहीं, मोदी सरकार देश के खिलाफ काम कर रही है. वहीं कई विपक्षी दल संसद में सरकार पर एजेंसियों के गैर इस्तेमाल का आरोप लगा रहे है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें आम आदमी पार्टी, बीआरएस और शिवसेना प्रमुख है. गुरुवार को इनका भी अपने रुख पर कायम रहने की उम्मीद है.

पढ़ें : Sudip Bandyopadhyay tagrets BJP and CPM: कांग्रेस की बीजेपी और सीपीएम के साथ मिलीभगत : सुदीप बंद्योपाध्याय

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का चौथा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. बता दें, गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा होने लगा. वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिये गये लोकतंत्र संबंधी बयान पर भाजपा का हंगामा जारी रहा. भाजपा की मांग है कि राहुल गांधी अपने बयान के लिए माफी मांगे. वहीं, कांग्रेस भी अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की जांच के लिए जेपीसी बनाने की मांग पर अड़ी रही और हंगामा करती रही. इस बीच राहुल गांधी गुरुवार को संसद पहुंचे. लंदन के इस भाषण के लिए बिना शर्त माफी मांगने की बीजेपी की मांग के सवाल पर उन्होंने मौन साधे रखा.

  • #WATCH | Congress MP Rahul Gandhi arrives in Parliament, remains silent on the question of BJP's demand to tender an unconditional apology for this London speech pic.twitter.com/ksvV3pnyPP

    — ANI (@ANI) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Each day the leaders of the ruling party disrupt the parliament proceedings but put the blame for it on the opposition. In view of Karnataka polls, as a part of a conspiracy, they're trying to spoil Rahul Gandhi's image. If Modi govt has the courage, then it should give… https://t.co/Ybxlw8V5Pi pic.twitter.com/izgc8mXNQK

    — ANI (@ANI) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने बजट सत्र के दूसरे चरण के चौथे दिन लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इससे पहले फिर विपक्षी दलों की बैठक हुई. यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में हुई. इस दौरान सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई. सूत्रों की माने तो भाजपा आज संसद में हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर सकती है. खास तौर से उन सांसदों के खिलाफ जो सदन के अंदर प्लेकार्ड लेकर आ रहे हैं.

पढ़ें : Budget Session 2023 : राहुल गांधी के बयान, अडाणी समूह के मुद्दे को लेकर लोस में हंगामा,का कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

कांग्रेस अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की जांच के लिए जेपीसी के बिना लोकसभा में किसी भी कार्रवाई के चलने देने के लिए राजी नहीं है. गुरुवार को कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने 'संविधान के अनुच्छेद 105 के तहत सांसदों को दी गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सार और भावना' पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा गुरुवार को कहा कि आए दिन सत्तापक्ष के नेता संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं और इसका आरोप विपक्ष पर मढ़ देते हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर एक साजिश के तहत वे राहुल गांधी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. अगर मोदी सरकार में हिम्मत है तो राहुल गांधी के भाषण पर संसद में बहस की इजाजत दे. हम साबित करेंगे कि कौन देश के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नहीं, मोदी सरकार देश के खिलाफ काम कर रही है. वहीं कई विपक्षी दल संसद में सरकार पर एजेंसियों के गैर इस्तेमाल का आरोप लगा रहे है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें आम आदमी पार्टी, बीआरएस और शिवसेना प्रमुख है. गुरुवार को इनका भी अपने रुख पर कायम रहने की उम्मीद है.

पढ़ें : Sudip Bandyopadhyay tagrets BJP and CPM: कांग्रेस की बीजेपी और सीपीएम के साथ मिलीभगत : सुदीप बंद्योपाध्याय

Last Updated : Mar 16, 2023, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.