नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा कार्यवाही आज सुबह शुरू हुई, लेकिन विपक्षी दलों का हंगामा आज भी जारी रहा. राज्यसभा में विपक्षी दल अडाणी मामले को लेकर ज्यादा आक्रामक हो गए. हंगामे को बढ़ता देख सभापति ने 11:50 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. बता दें, एक फरवरी को पेश किए गए बजट प्रावधानों को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया. इस बीच अडाणी का मामला सामने आया. फिर विपक्षी दल एकजुट हो गए और तब से लगातार केंद्र में बीजेपी की सरकार को घेरने में लगे हैं. वहीं, राज्यसभा में विपक्षी दलों ने अडाणी मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है.
-
Tribal Affairs Minister Arjun Munda to move Constitution (Scheduled Tribes) Order (Fifth Amendment) Bill, 2022 in RS today to amend Constitution (Scheduled Tribes) Order, 1950 for inclusion of certain communities in list of Scheduled Tribes in relation to Chhattisgarh
— ANI (@ANI) February 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(File pic) pic.twitter.com/lVmmaUBlRo
">Tribal Affairs Minister Arjun Munda to move Constitution (Scheduled Tribes) Order (Fifth Amendment) Bill, 2022 in RS today to amend Constitution (Scheduled Tribes) Order, 1950 for inclusion of certain communities in list of Scheduled Tribes in relation to Chhattisgarh
— ANI (@ANI) February 13, 2023
(File pic) pic.twitter.com/lVmmaUBlRoTribal Affairs Minister Arjun Munda to move Constitution (Scheduled Tribes) Order (Fifth Amendment) Bill, 2022 in RS today to amend Constitution (Scheduled Tribes) Order, 1950 for inclusion of certain communities in list of Scheduled Tribes in relation to Chhattisgarh
— ANI (@ANI) February 13, 2023
(File pic) pic.twitter.com/lVmmaUBlRo
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,'चूंकि आज संसद में (बजट सत्र के पहले भाग का) आखिरी दिन है, हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि हम इस अडाणी मुद्दे को कैसे सुलझा सकते हैं और हमारे अध्यक्ष क्या करेंगे. अन्य दलों के नेताओं की भी राय लेंगे.
राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय के नोटिस पर खड़गे ने कहा,'राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ भी कहा था वह पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में था और इसमें असंसदीय कुछ भी नहीं है. इसलिए वह उसी हिसाब से नोटिस का जवाब देंगे.'
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. वहीं, जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा छत्तीसगढ़ के संबंध में अनुसूचित जनजातियों की सूची में कुछ समुदायों को शामिल करने के लिए संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (पांचवां संशोधन) विधेयक, 2022 आज राज्यसभा में पेश करेंगे.
बता दें कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2023 को बजट पेश किया. इस सत्र में कुल 66 दिनों में 27 बैठकें होनी हैं. अवकाश के साथ यह सत्र 6 अप्रैल 2023 तक चलेगा.