ETV Bharat / bharat

बिहार में कर्ज नहीं चुकाने पर बेटे को बनाया बंधक, पैसे के जुगाड़ में 20 दिन की बच्ची का कर रहा था सौदा

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 12:49 PM IST

बिहार में एक पिता कर्ज की राशि समय पर नहीं लौटा सका तो उसके दस वर्षीय पुत्र को बंधक बना (child hostage in haryana) लिया गया. पुत्र की रिहाई के लिए दंपती अपने नवजात बच्ची को तीस हजार में बेचने की कोशिश कर रहा था. मामला का भंडाफोड हो जाने से नवजात को बचाया जा सका. पढ़िये पूरी खबर विस्तार से.

जमुई में बेटी बेचने का प्रयास
जमुई में बेटी बेचने का प्रयास

जमुई: बिहार के झाझा में दिल को झकझोर देने वाला घटना सामने आया है. अपने बंधक बनाये गये बेटे को छुड़ाने के लिए माता-पिता अपनी 20 दिन की बच्ची काे बेचने का प्रयास कर रहा था. मोल भाव (Attempt to sell daughter in Jamui) भी हाे रहा था. इस दौरान लोगों की भीड़ जुटने पर बच्चा खरीदने का प्रयास कर रही महिला खिसक गयी. पूरा सौदा झाझा थाने के पास ही हो रहा था. पुलिस-प्रशासन को मामले की जानकारी नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः शख्स को बचाने के लिए सड़क छोड़ दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, देखें VIDEO

क्या है मामलाः कथित रूप से बच्ची को बेचने का प्रयास करने वाले का नाम मेंगू मांझी बताया गया. इस बारे में मेंगू ने बताया कि वह हरियाणा में ईंट भट्ठा पर काम करता था. ठेकेदार से पांच हजार रुपया कर्ज के रूप में लिया था. करीब सात महीने तक काम किया लेकिन उसका कर्ज समाप्त नहीं हुआ. इस बीच वह हरियाणा से वापस आ गया. ठेकेदार पांच हजार रुपये के बदले 25 हजार रुपये की मांग कर रहा था.

बच्चे काे बंधक बनाकर हरियाणा ले गयाः मेंगू का भाई भी उसी ठेकेदार के यहां काम करता था. इस बीच ठेकादार ने उसके बच्चे काे बंधक बनाकर अपने साथ हरियाणा लेते गया. मेंगू ने आराेप लगाया कि इस काम में उसके भाई ने भी ठेकेदार का साथ दिया. वे लोग बेटे काे छोड़ने के बदले 25 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. जब कोई उपाय नहीं सूझा तो अपनी बच्ची को बेचने निकला था. मेंगू मांझी ने बताया कि 500 ईंट पारने पर 250 रुपया मजदूरी मिलता था.

बच्चे के खरीद फरोख्त का रैकेटः लोगों ने बताया कि थाना के पास कुछ संदिग्ध लगने पर वे लोग रूक गये. देखा कि 30 हजार रुपये में बच्ची का सौदा हो रहा है. बच्चे को खरीद रही महिला से जब इस बाबत लोगों ने पूछा तो उसने कहा कि उसके बेटे ने एक बच्ची को खरीदने के लिए पैसा भेजा है. इस बीच वीडियो बनाता देख वह चली गयी. लोगों ने आशंका जतायी कि बच्चे के खरीद फरोख्त का रैकेट चल रहा है. एक व्यक्ति ने सवाल उठाया कि बच्चा बेचने की मजबूरी तो माता-पिता ने बतायी लोकिन क्यों खरीद रही थी वह नहीं बतायी.

इसे भी पढ़ेंः बालू माफिया ने पुलिस पर हमला कर छुड़ाए जब्त किए गए 3 ट्रैक्टर, 24 घंटे के अंदर 7 आरोपी गिरफ्तार

जमुई: बिहार के झाझा में दिल को झकझोर देने वाला घटना सामने आया है. अपने बंधक बनाये गये बेटे को छुड़ाने के लिए माता-पिता अपनी 20 दिन की बच्ची काे बेचने का प्रयास कर रहा था. मोल भाव (Attempt to sell daughter in Jamui) भी हाे रहा था. इस दौरान लोगों की भीड़ जुटने पर बच्चा खरीदने का प्रयास कर रही महिला खिसक गयी. पूरा सौदा झाझा थाने के पास ही हो रहा था. पुलिस-प्रशासन को मामले की जानकारी नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः शख्स को बचाने के लिए सड़क छोड़ दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, देखें VIDEO

क्या है मामलाः कथित रूप से बच्ची को बेचने का प्रयास करने वाले का नाम मेंगू मांझी बताया गया. इस बारे में मेंगू ने बताया कि वह हरियाणा में ईंट भट्ठा पर काम करता था. ठेकेदार से पांच हजार रुपया कर्ज के रूप में लिया था. करीब सात महीने तक काम किया लेकिन उसका कर्ज समाप्त नहीं हुआ. इस बीच वह हरियाणा से वापस आ गया. ठेकेदार पांच हजार रुपये के बदले 25 हजार रुपये की मांग कर रहा था.

बच्चे काे बंधक बनाकर हरियाणा ले गयाः मेंगू का भाई भी उसी ठेकेदार के यहां काम करता था. इस बीच ठेकादार ने उसके बच्चे काे बंधक बनाकर अपने साथ हरियाणा लेते गया. मेंगू ने आराेप लगाया कि इस काम में उसके भाई ने भी ठेकेदार का साथ दिया. वे लोग बेटे काे छोड़ने के बदले 25 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. जब कोई उपाय नहीं सूझा तो अपनी बच्ची को बेचने निकला था. मेंगू मांझी ने बताया कि 500 ईंट पारने पर 250 रुपया मजदूरी मिलता था.

बच्चे के खरीद फरोख्त का रैकेटः लोगों ने बताया कि थाना के पास कुछ संदिग्ध लगने पर वे लोग रूक गये. देखा कि 30 हजार रुपये में बच्ची का सौदा हो रहा है. बच्चे को खरीद रही महिला से जब इस बाबत लोगों ने पूछा तो उसने कहा कि उसके बेटे ने एक बच्ची को खरीदने के लिए पैसा भेजा है. इस बीच वीडियो बनाता देख वह चली गयी. लोगों ने आशंका जतायी कि बच्चे के खरीद फरोख्त का रैकेट चल रहा है. एक व्यक्ति ने सवाल उठाया कि बच्चा बेचने की मजबूरी तो माता-पिता ने बतायी लोकिन क्यों खरीद रही थी वह नहीं बतायी.

इसे भी पढ़ेंः बालू माफिया ने पुलिस पर हमला कर छुड़ाए जब्त किए गए 3 ट्रैक्टर, 24 घंटे के अंदर 7 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.