ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : माता-पिता के हाथों हुई बेटे की हत्या, शव को दफनाया

कर्नाटक के हासन जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. दरअसल, लॉकडाउन में कॉफी बागान में नौकरी के लिए बांग्लादेश से आए दंपती के बीच विवाद हो गया था. जिसमें हथियार के प्रहार से दुर्घटनावश बच्चे की मौत हो गई.

माता-पिता ने की अपने बेटे की हत्या
माता-पिता ने की अपने बेटे की हत्या
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 5:32 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के हासन जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां एक माता-पिता ने अपने की बेटे की हत्या कर दी है.

यह घटना जिले के अलूर तालुक (Aloor Taluk) में के होसकोटे (K Hoskote) के पास कोडलुर कोप्पलु गांव (Kodlur Koppalu village) की हैं.

माता-पिता ने की अपने बेटे की हत्या
माता-पिता ने की अपने बेटे की हत्या

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान कॉफी बागान में नौकरी के लिए बांग्लादेश से आए दंपती के बीच विवाद हो गया था. झगड़े के दौरान हथियार के प्रहार से दुर्घटनावश बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद दंपती ने अपने बेटे को कॉफी बागान के पीछे दफनाकर मामले को छिपाने की कोशिश की, लेकिन चूंकि बच्चा अचानक लापता हो गया था इसलिए स्थानीय लोगों ने शक के आधार पर उसके माता-पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. मामले की जांच की गई तो पूरी घटना का खुलासा हुआ.

माता-पिता के हाथों हुई बेटे की हत्या

पढ़ें : पत्नी की हत्या करके पति ने खुद को ब्लेड से किया घायल

पुलिस उपाधीक्षक (Deputy Superintendent of Police) के आदेश पर अल्लुरु तहसीलदार शिरीन ताज (Shirin Taj) और अल्लूर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और शव की जांच की.

बेंगलुरु : कर्नाटक के हासन जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां एक माता-पिता ने अपने की बेटे की हत्या कर दी है.

यह घटना जिले के अलूर तालुक (Aloor Taluk) में के होसकोटे (K Hoskote) के पास कोडलुर कोप्पलु गांव (Kodlur Koppalu village) की हैं.

माता-पिता ने की अपने बेटे की हत्या
माता-पिता ने की अपने बेटे की हत्या

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान कॉफी बागान में नौकरी के लिए बांग्लादेश से आए दंपती के बीच विवाद हो गया था. झगड़े के दौरान हथियार के प्रहार से दुर्घटनावश बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद दंपती ने अपने बेटे को कॉफी बागान के पीछे दफनाकर मामले को छिपाने की कोशिश की, लेकिन चूंकि बच्चा अचानक लापता हो गया था इसलिए स्थानीय लोगों ने शक के आधार पर उसके माता-पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. मामले की जांच की गई तो पूरी घटना का खुलासा हुआ.

माता-पिता के हाथों हुई बेटे की हत्या

पढ़ें : पत्नी की हत्या करके पति ने खुद को ब्लेड से किया घायल

पुलिस उपाधीक्षक (Deputy Superintendent of Police) के आदेश पर अल्लुरु तहसीलदार शिरीन ताज (Shirin Taj) और अल्लूर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और शव की जांच की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.