हुगली : पश्चिम बंगाल के हुगली में (Hooghly of West Bengal) एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या (Three members brutally murdered) कर दी गई. यह घटना हुगली जिले के चांदीताला में हुई है.
मारे गए लोगों में संजय घोष (45), उनकी पत्नी मिताली घोष (36) और उनकी बेटी शिल्पा घोष (17) शामिल हैं. स्थानीय निवासियों का दावा है कि संजय का चचेरा भाई श्रीकांतो घोष अपराधी (Srikanto Ghosh criminal) है और उसी ने सभी हत्याएं की है.
सूत्रों ने बताया कि श्रीकांतो हाल ही में मुंबई से चांदीताला लौटा था. वह पड़ोसियों के साथ बातचीत करने से बचता था और हमेशा उदास रहता था. हालांकि पड़ोसियों को इस तरह के व्यवहार के पीछे के कारणों की जानकारी नहीं है. हालांकि वे जानते थे कि श्रीकांतो का संजय के साथ संपत्ति के मामलों को लेकर झगड़ा चल रहा है.
दोनों में से किसी ने भी इस मामले पर बाहरी लोगों से कोई चर्चा नहीं की थी. सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे संजय के घर से पड़ोसियों ने चीख-पुकार सुनी. पड़ोसियों ने बताया कि किसी कारण से श्रीकांतो उग्र हो गया और उसने संजय के घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया. श्रीकांतो ने अपने चचेरे भाई को फावड़े से घायल कर दिया और फिर उसे काट दिया.
मिताली दौड़कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और फिर श्रीकांतो ने उस पर भी हमला कर दिया क्योंकि उसने अपने पति को बचाने की कोशिश की. जल्द ही उसने मिताली को भी इसी तरह मार डाला. उनकी बेटी शिल्पा जो कि 11 वीं कक्षा की छात्रा थी, ने भागने की कोशिश की तो श्रीकांतो ने उसका पीछा किया. उसने रहम की गुहार भी लगाई लेकिन श्रीकांतो ने एक भी नहीं सुनी और इसी तरह उसकी भी हत्या कर दी. तीनों को मारने के बाद वह फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में युवक को हथौड़े से इस कदर पीटा कि कांप जाएगी आपकी रूह
जब पड़ोसी इकट्ठे हुए तो चांदीताला थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई. उन्होंने शवों को बरामद किया और उन्हें श्रीरामपुर के एक अस्पताल में भेज दिया गया. स्थानीय लोगों ने श्रीकांतो और उनके भाई तपन घोष के आवास में तोड़फोड़ भी की. पुलिस ने तपन घोष को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.