ETV Bharat / bharat

संजय निरुपम का दावा, बेल्जियम में हैं मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 11:02 AM IST

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने दावा किया है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह बेल्जियम में हैं. उन्होंने सवाल उठाए कि परमबीर सिंह को सुरक्षित बेल्जियम भेजने में किसने मदद की?

कांग्रेस नेता संजय निरुपम
कांग्रेस नेता संजय निरुपम

मुंबई : कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने परमबीर सिंह की एक फाइल फोटो ट्वीट कर दावा किया है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर बेल्जियम में हैं. निरुपम ने ट्वीट किया, 'ये हैं मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर. मंत्री पर हफ्ता वसूली के आरोप लगाए थे. खुद पांच मामलों में वांटेड हैं. पुलिस ने कहा है कि ये फरार हैं. पता चला है, ये बेल्जियम में हैं.

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सवाल उठाए कि आखिर परमबीर सिंह बेल्जियम कैसे पहुंचे? परमबीर सिंह को सुरक्षित बेल्जियम भेजने में किसने मदद की?

संजय निरुपम
संजय निरुपम का ट्वीट

उन्होंने कहा कि क्या हम अंडरकवर भेजकर इन्हें ला नहीं सकते?

गौरतलब है कि एंटीलिया कांड के बाद परमबीर सिंह को इसी साल मार्च में मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटा दिया गया था. इस मामले में असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे का नाम सामने आया और आरोप है कि वाजे ने ही एंटीलिया के पास विस्फोटक लदी कार खड़ी की थी.

पद से हटाए जाने के तीन दिन के भीतर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर वसूली के गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके चलते देशमुख को पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

हालांकि, अनिल देशमुख ने इन आरोपों का खंडन किया था. फिलहाल यह मामला कोर्ट में है.

परमबीर सिंह के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हुए हैं, जिसकी जांच चल रही है. मुंबई के गोरेगांव में दर्ज रंगदारी के एक कथित मामले में एक अदालत ने शनिवार को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है.

यह भी पढ़ें- परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया

मुंबई : कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने परमबीर सिंह की एक फाइल फोटो ट्वीट कर दावा किया है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर बेल्जियम में हैं. निरुपम ने ट्वीट किया, 'ये हैं मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर. मंत्री पर हफ्ता वसूली के आरोप लगाए थे. खुद पांच मामलों में वांटेड हैं. पुलिस ने कहा है कि ये फरार हैं. पता चला है, ये बेल्जियम में हैं.

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सवाल उठाए कि आखिर परमबीर सिंह बेल्जियम कैसे पहुंचे? परमबीर सिंह को सुरक्षित बेल्जियम भेजने में किसने मदद की?

संजय निरुपम
संजय निरुपम का ट्वीट

उन्होंने कहा कि क्या हम अंडरकवर भेजकर इन्हें ला नहीं सकते?

गौरतलब है कि एंटीलिया कांड के बाद परमबीर सिंह को इसी साल मार्च में मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटा दिया गया था. इस मामले में असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे का नाम सामने आया और आरोप है कि वाजे ने ही एंटीलिया के पास विस्फोटक लदी कार खड़ी की थी.

पद से हटाए जाने के तीन दिन के भीतर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर वसूली के गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके चलते देशमुख को पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

हालांकि, अनिल देशमुख ने इन आरोपों का खंडन किया था. फिलहाल यह मामला कोर्ट में है.

परमबीर सिंह के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हुए हैं, जिसकी जांच चल रही है. मुंबई के गोरेगांव में दर्ज रंगदारी के एक कथित मामले में एक अदालत ने शनिवार को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है.

यह भी पढ़ें- परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.