जम्मू : जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी सुप्रीमो प्रो. भीम सिंह का मंगलवार को निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. प्रो. भीम सिंह प्रमुख वकील, कार्यकर्ता और लेखक भी थे. वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उन्हें जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
प्रो. भीम सिंह विधानसभा सदस्य भी रह चुके हैं. वह एक बार सांसद भी रहे. प्रो. भीम सिंह ने 1982 में पैंथर्स पार्टी की स्थापना की थी. वह 2012 तक पार्टी के अध्यक्ष रहे. इसके बाद भतीजे हर्ष देव सिंह को जिम्मेदारी सौंप दी थी. पिछले साल उन्होंने फिर सक्रिय राजनीति में वापसी की थी. पैंथर्स पार्टी के गठन से पहले वह कांग्रेस में थे. उनके निधन पर विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है.
पढ़ें- AAP में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष व कई नेता