बांसवाड़ा. जिले के अंबापुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र पर पैंथर ने हमला कर दिया. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पैंथर को घेर लिया और लाठी-डंडों से तब तक पीटते रहे, जब तक उसकी मौत नहीं हो (Panther beaten to death in Banswara) गई. इधर दोनों घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
देव धर्म निवासी 22 वर्षीय दिलीप और उसके पिता को महात्मा गांधी अस्पताल में घायल होने के बाद शुक्रवार शाम भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया कि कपास के खेत में निराई का काम चल रहा था. एक तरफ पिता काम कर रहा था, तो कुछ ही दूरी पर बेटा भी काम में लगा था. अचानक से पैंथर आया और दोनों पर हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर आसपास काम कर रहे दूसरे किसान पहुंचे और किसी तरह वहां से पैंथर को शोर मचा कर भगा दिया. उधर, घटना से अक्रोशित ग्रामीणों ने पैंथर को खेतों में तलाशना शुरू कर दिया. जैसे ही पैंथर नजर आया, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया. उसे पर तब तक वार किए गए, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई.
पढ़ें: पैंथर के हमले में 3 ग्रामीण घायल, दूसरे दिन भी वन विभाग की टीम के पकड़ में नहीं आया पैंथर
वन विभाग में पैंथर की डेड बॉडी लाकर कराया दाह संस्कार: बांसवाड़ा रेंजर गोविंद खींची ने बताया कि जैसे ही पता चला कि पैंथर को मार गिराया गया है, तत्काल मौके पर पहुंचे और डेड बॉडी लेकर आए. पहले पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद वन विभाग की नर्सरी में देर शाम दाह संस्कार कर दिया गया. फिलहाल प्रकरण दर्ज किया गया है और मामले में जांच शुरू की गई है.इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पैंथर के पांव में फैक्चर था, इसलिए वह खेत में छुपा हुआ था.
पढ़ें: जयपुर के पामकोर्ट कॉलोनी में पैंथर का मूवमेंट, लोगों में दहशत
धौलपुर के सरमथुरा उपखंड इलाके के डांग क्षेत्र के गांव ददरौनी में गुरुवार रात्रि को पैंथर ने एक बैल का शिकार कर लिया. पैंथर के शिकार करते हुए की तस्वीर वन विभाग के कैमरों में कैद हो गई है. करीब 5 दिन पूर्व भी बाड़ी उपखंड इलाके में एक पैंथर ने ग्रामीण पर हमला किया था. क्षेत्रीय वन अधिकारी अमर लाल मीणा ने बताया कि सरमथुरा एवं बाड़ी के डांग क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट देखा गया है. डांग क्षेत्र के गांव ददरौनी में गुरुवार मध्य रात्रि को पैंथर ने एक किसान के पालतू बैल को शिकार बनाया है.
उन्होंने बताया कि पैंथर को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है. सीसीटीवी कैमरे लगाकर एवं पद चिन्हों का मूवमेंट देखकर वन विभाग की टीम पैंथर की तलाश कर रही हैं. गौरतलब है कि करौली के डांग क्षेत्र से सरमथुरा के डांग क्षेत्र में दो पैंथर पहुंचे थे. करीब 5 दिन पूर्व बाड़ी के डांग क्षेत्र में एक पैंथर का ग्रामीण से मुकाबला भी हुआ था. वन विभाग से मिली जानकारी में चार से पांच पैंथर सरमथुरा और बाड़ी के डांग क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं.