ETV Bharat / bharat

बच्चों की लड़ाई, बदले में महिला ने पड़ोसी के बच्चे को पिलाया तेजाब - पड़ोसी के 4 माह के मासूम को पिलाया तेजाब

शहर के विकास नगर में महिला के द्वारा पड़ोसी के बच्चे को तेजाब पिला देने से उसकी मौत हो जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मासूम को पिलाया तेजाब
मासूम को पिलाया तेजाब
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 6:54 PM IST

पानीपत: शहर के विकास नगर में महिला के द्वारा पड़ोसी के बच्चे को तेजाब पिला देने से उसकी मौत हो जाने का मामला सामने आया है. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि वो पानी लेने घर से बाहर गए थे. तभी पड़ोस में रहने वाली महिला उनके घर आई और 4 महीने के बच्चे को तेजाब पिला दिया. जैसे ही बच्चे के परिजन पानी लेकर घर पहुंचे तो मासूम पेट के बल फर्श पर पड़ा था और उसके पास तेजाब बिखरा हुआ था.

पानीपत में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है

बच्चे के परिजन आनन-फनन में मासूम को अस्पताल लेकर गए. तमाम कोशिशों के बाद भी मासूम को बचाया नहीं जा सका. पीड़ित परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी पड़ोस में रहने वाले बच्चों के साथ बाहर खेल रही थी. इस दौरान उनकी बेटी की किसी दूसरी बच्ची से लड़ाई हो गई. जिसके बाद बच्ची की मां जिसका नाम लक्ष्मी बताया जा रहा है उसने पीड़ित परिवार की बच्ची को थप्पड़ जड़ दिया.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र : कैदी की पत्नी से रिश्वत लेने के आरोप में जेलर गिरफ्तार

जैसे ही ये बात पीड़ित परिवार को पता चली तो लक्ष्मी और पीड़ित परिवार के बीच भी तू-तू मैं-मैं हो गई. ये बात संतोष को इतनी नागवार गुजरी कि उसने इस कहासुनी का बदला 4 महीने के मासूम को तेजाब पिला कर लिया. इस घटना में पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पानीपत: शहर के विकास नगर में महिला के द्वारा पड़ोसी के बच्चे को तेजाब पिला देने से उसकी मौत हो जाने का मामला सामने आया है. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि वो पानी लेने घर से बाहर गए थे. तभी पड़ोस में रहने वाली महिला उनके घर आई और 4 महीने के बच्चे को तेजाब पिला दिया. जैसे ही बच्चे के परिजन पानी लेकर घर पहुंचे तो मासूम पेट के बल फर्श पर पड़ा था और उसके पास तेजाब बिखरा हुआ था.

पानीपत में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है

बच्चे के परिजन आनन-फनन में मासूम को अस्पताल लेकर गए. तमाम कोशिशों के बाद भी मासूम को बचाया नहीं जा सका. पीड़ित परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी पड़ोस में रहने वाले बच्चों के साथ बाहर खेल रही थी. इस दौरान उनकी बेटी की किसी दूसरी बच्ची से लड़ाई हो गई. जिसके बाद बच्ची की मां जिसका नाम लक्ष्मी बताया जा रहा है उसने पीड़ित परिवार की बच्ची को थप्पड़ जड़ दिया.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र : कैदी की पत्नी से रिश्वत लेने के आरोप में जेलर गिरफ्तार

जैसे ही ये बात पीड़ित परिवार को पता चली तो लक्ष्मी और पीड़ित परिवार के बीच भी तू-तू मैं-मैं हो गई. ये बात संतोष को इतनी नागवार गुजरी कि उसने इस कहासुनी का बदला 4 महीने के मासूम को तेजाब पिला कर लिया. इस घटना में पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.