ETV Bharat / bharat

पलहालन में ग्रेनेड हमले में शामिल तीन आतंकी मददगार गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान तीन आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. क्या है पूरा मामला, पढ़ें पूरी खबर....

11
111
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 10:53 PM IST

श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है . साथ ही पलहालन में हथगोला हमले में शामिल तीन आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सेना और एसएसबी के जवानों के साथ मिलकर बारामुला जिले के पट्टन इलाके के वुस्सान में एक संयुक्त वाहन जांच चौकी स्थापित की थी और इसी दौरान तीन संदिग्ध लोगों ने संयुक्त दल देखकर वहां से भागने की कोशिश की.

प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने तीनों को पकड़ लिया. उनकी पहचान आसिफ अहमद रेसी, मेहराजुद्दीन डार और फैसल हबीब लोन के तौर पर की गयी है. ये सभी बांदीपुरा जिले के गुंड जहांगीर के रहने वाले हैं.

उन्होंने कहा,‘‘ जांच और तकनीक के सहारे जुटायी गई जानकारी से पता चला कि गिरफ्तार लोग लश्कर-ए-तयैबा के लिए काम करते थे और ये लोग 17 नंवबर 2021 को पलहालन में हथगोला हमले में शामिल थे.

पढ़ें : कुलगाम मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, मारा गया TRF कमांडर सिकंदर

उन्होंने कहा,‘‘ जांच में यह भी पता चला कि गिरफ्तार किए गए लोगों को सीमा पार से आतंकवादियों से निर्देश मिलते थे और हमले का मकसद भय और अराजकता का महौल पैदा करना था.

श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है . साथ ही पलहालन में हथगोला हमले में शामिल तीन आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सेना और एसएसबी के जवानों के साथ मिलकर बारामुला जिले के पट्टन इलाके के वुस्सान में एक संयुक्त वाहन जांच चौकी स्थापित की थी और इसी दौरान तीन संदिग्ध लोगों ने संयुक्त दल देखकर वहां से भागने की कोशिश की.

प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने तीनों को पकड़ लिया. उनकी पहचान आसिफ अहमद रेसी, मेहराजुद्दीन डार और फैसल हबीब लोन के तौर पर की गयी है. ये सभी बांदीपुरा जिले के गुंड जहांगीर के रहने वाले हैं.

उन्होंने कहा,‘‘ जांच और तकनीक के सहारे जुटायी गई जानकारी से पता चला कि गिरफ्तार लोग लश्कर-ए-तयैबा के लिए काम करते थे और ये लोग 17 नंवबर 2021 को पलहालन में हथगोला हमले में शामिल थे.

पढ़ें : कुलगाम मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, मारा गया TRF कमांडर सिकंदर

उन्होंने कहा,‘‘ जांच में यह भी पता चला कि गिरफ्तार किए गए लोगों को सीमा पार से आतंकवादियों से निर्देश मिलते थे और हमले का मकसद भय और अराजकता का महौल पैदा करना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.