पलामूः कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा गिरोह खिलाफ पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पलामू पुलिस ने सुजीत सिन्हा के हथियारों के जखीरा को बरामद किया है. हथियारों का जखीरा छत्तीसगढ़ से पलामू आ रहा था. इसी क्रम में पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर इस हथियार को बरामद किया है.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Crime News: झारखंड के दो गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव हुए एकसाथ, पुलिस के हाथ लगे पुख्ता सबूत
बता दें कि पुलिस ने यात्री बस से आठ पिस्टल समेत कई हथियार बरामद किए हैं. पुलिस ने यात्री बस से एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिया गया व्यक्ति का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पलामू का ही रहने वाला है. पुलिस की स्पेशल टीम बरामद हथियारों को लेकर कई इलाकों में भी छापेमारी और सर्च अभियान चला रही है. मामले में एटीएस ने भी पलामू पुलिस से संपर्क किया है.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि सुजीत सिन्हा गिरोह का हथियारों का जखीरा छत्तीसगढ़ से पलामू के इलाके में आने वाला है. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस की स्पेशल टीम ने यात्री बस को रोककर सर्च अभियान चलाया. यात्री बस से ही हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया. आशंका जताई जा रही है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने और गिरोह को खड़ा करने के लिए हथियारों को मंगवाया गया था.
बरामद सभी हथियार सेमी ऑटोमेटिक हैं, जिनकी बाजार में लाखों रुपए में कीमत है. पुलिस हथियार सप्लाई करने वाले और हथियार से जुड़े हुए अन्य लोगों को तलाश कर रही है. उनके खिलाफ छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी अभियान में पुलिस के सीनियर अधिकारी शामिल हैं.