ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने जनरल रावत, अन्य के निधन पर शोक जताया - India Pakistan ties

पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और अन्य के निधन को शोक जताया.

flag of pakistan
पाकिस्तान का झंडा (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 10:38 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और अन्य के निधन को बेहद दुखद करार देते हुए शोक जताया.

भारतीय वायु सेना ने कहा कि जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर में सवार 11 अन्य लोगों की बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास एक दुर्घटना में मौत हो गई.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने ट्विटर पर साझा किए गए एक संक्षिप्त बयान में कहा कि संयुक्त स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष (सीजेसीएससी) जनरल नदीम रजा और थल सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों के एक हेलीकॉप्टर हादसे में हुए आकस्मिक निधन पर शोक जताया है. पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने भी जनरल रावत और अन्य के निधन पर शोक प्रकट किया.

ये भी पढ़ें - नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत

वहीं, ढाका में, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भी हादसे में जनरल रावत और अन्य के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, 'बांग्लादेश ने एक शानदार मित्र को खो दिया. भारत के लोगों और शोकाकुल परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं.'

(पीटीआई-भाषा)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और अन्य के निधन को बेहद दुखद करार देते हुए शोक जताया.

भारतीय वायु सेना ने कहा कि जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर में सवार 11 अन्य लोगों की बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास एक दुर्घटना में मौत हो गई.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने ट्विटर पर साझा किए गए एक संक्षिप्त बयान में कहा कि संयुक्त स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष (सीजेसीएससी) जनरल नदीम रजा और थल सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों के एक हेलीकॉप्टर हादसे में हुए आकस्मिक निधन पर शोक जताया है. पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने भी जनरल रावत और अन्य के निधन पर शोक प्रकट किया.

ये भी पढ़ें - नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत

वहीं, ढाका में, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भी हादसे में जनरल रावत और अन्य के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, 'बांग्लादेश ने एक शानदार मित्र को खो दिया. भारत के लोगों और शोकाकुल परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.