ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : अवैध रूप से रह रही पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार - Javid Mohiddin Rukshuddin

कर्नाटक पुलिस ने भटकल जिले में आठ साल से अवैध रूप से रह रही एक पाकिस्तानी मूल की महिला को गिरफ्तार किया है. उसके पास से राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और चुनावी पहचान पत्र बरामद किए गए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 5:24 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के भटकल (Bhatkala ) जिले स्थित एक कॉलोनी के घर में अवैध रूप से रहने के आरोप में पुलिस ने एक पाकिस्तानी मूल की महिला (Pakistani based woman ) को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार की गई महिला की पहचान खतीजा मेहरीन (Khatija Mehrin) c/o जाविद मोहिद्दीन रुकशुद्दीन (Javid Mohiddin Rukshuddin) के रूप में हुई है.

खुफिया इकाई को सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी राष्ट्रीयता ( Pakistani nationality) वाली एक महिला आठ साल पहले अवैध रूप से भटकल आई थी.

2014 में उसने दुबई (Dubai ) में जाविद मोहिद्दीन रुकशुद्दीन से शादी की और विजिटिंग वीजा (visiting visa) पर भारत आई. 2016 में, वह अवैध रूप से भारत आई और भटकल में अपने पति के घर में अपने 3 बच्चों के साथ रहने लगी.

भटकल में उसने फर्जी दस्तावेज देकर स्थानीय संगठन से राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और चुनावी पहचान पत्र प्राप्त कर लिया.

पुलिस ने महिला के पास से इन सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया है. उस पर विदेशी अधिनियम के उल्लंघन (Foreign Act violations ) और अन्य आईपीसी मामलों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इसके बाद महिला को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत ( judicial custody) में रखा गया है.

पढ़ें - घर में ही प्रेमिका को 10 साल छुपा कर रखा, घरवालों को भी पता नहीं

इस मामले में एसपी शिवप्रकाश देवपराजू (Shivaprakash devaraju) ने बताया कि आठ जून को हमें सूचना मिली कि भटकल में एक विदेशी महिला अवैध रूप से रह रही है. हमने कोर्ट से सर्च वारंट (search warrant) लिया और खुफिया जानकारी के आधार पर नौ जुलाई को हम उसके घर गए. हमने उसके दस्तावेजों की जांच की और पता चला कि वह पाकिस्तानी महिला है. वह आठ साल से अधिक समय से अवैध रूप से भटकल में रह रही थी और हमने उसे गिरफ्तार कर लिया.

बेंगलुरु : कर्नाटक के भटकल (Bhatkala ) जिले स्थित एक कॉलोनी के घर में अवैध रूप से रहने के आरोप में पुलिस ने एक पाकिस्तानी मूल की महिला (Pakistani based woman ) को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार की गई महिला की पहचान खतीजा मेहरीन (Khatija Mehrin) c/o जाविद मोहिद्दीन रुकशुद्दीन (Javid Mohiddin Rukshuddin) के रूप में हुई है.

खुफिया इकाई को सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी राष्ट्रीयता ( Pakistani nationality) वाली एक महिला आठ साल पहले अवैध रूप से भटकल आई थी.

2014 में उसने दुबई (Dubai ) में जाविद मोहिद्दीन रुकशुद्दीन से शादी की और विजिटिंग वीजा (visiting visa) पर भारत आई. 2016 में, वह अवैध रूप से भारत आई और भटकल में अपने पति के घर में अपने 3 बच्चों के साथ रहने लगी.

भटकल में उसने फर्जी दस्तावेज देकर स्थानीय संगठन से राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और चुनावी पहचान पत्र प्राप्त कर लिया.

पुलिस ने महिला के पास से इन सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया है. उस पर विदेशी अधिनियम के उल्लंघन (Foreign Act violations ) और अन्य आईपीसी मामलों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इसके बाद महिला को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत ( judicial custody) में रखा गया है.

पढ़ें - घर में ही प्रेमिका को 10 साल छुपा कर रखा, घरवालों को भी पता नहीं

इस मामले में एसपी शिवप्रकाश देवपराजू (Shivaprakash devaraju) ने बताया कि आठ जून को हमें सूचना मिली कि भटकल में एक विदेशी महिला अवैध रूप से रह रही है. हमने कोर्ट से सर्च वारंट (search warrant) लिया और खुफिया जानकारी के आधार पर नौ जुलाई को हम उसके घर गए. हमने उसके दस्तावेजों की जांच की और पता चला कि वह पाकिस्तानी महिला है. वह आठ साल से अधिक समय से अवैध रूप से भटकल में रह रही थी और हमने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.