ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : ISI को खुफिया जानकारी लीक करने के आरोप में एक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल एसटीएफ (West Bengal STF) ने पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके पास के आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं.

West Bengal Police
पश्चिम बंगाल
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 4:24 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम पीर मोहम्मद है. उसे शनिवार को पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग में गिरफ्तार किया गया (ISI spy in Kalimpong). आरोपी को कोलकाता लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एसटीएफ की शुरुआती जांच के अनुसार, पीर मोहम्मद पाकिस्तान स्थित आईएसआई और पाक सेना के अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में था.

आरोपी के पास से कई दस्तावेज, किताबें, राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के नक्शे, कई सिम कार्ड, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. कई डायरियां भी बरामद हुई हैं. उससे पूछताछ की जा रही है, जल्द ही और खुलासे होने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक इस शख्स की तलाश पिछले कुछ महीनों से चल रही थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए पीर मोहम्मद भारत के कई राज्यों में छिप रहा था. इस दौरान उसने कई नाम और झूठी पहचान का इस्तेमाल किया. हालांकि एसटीएफ अब उसके पास से बरामद लैपटॉप और मोबाइल फोन की जांच करेगी. जरूरत पड़ने पर उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.

कर्ज देने का आड़ में कर रहा था जासूसी : एसटीएफ के अनुसार, पीर मोहम्मद ने स्थानीय निवासियों से संवाद करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. वह क्षेत्र के विभिन्न लोगों को आसानी से कर्ज दे देता था. कर्ज के धंधे की आड़ में जासूसी चल रही थी. उसके मोबाइल फोन से विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों की तस्वीरें भी बरामद हुई हैं. ऐसे में ये भी आशंका जताई जा रही है कि पीर मोहम्मद की राज्य के विभिन्न हिस्सों में हमले करने की योजना थी.

पढ़ें- पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में मौलवी गिरफ्तार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम पीर मोहम्मद है. उसे शनिवार को पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग में गिरफ्तार किया गया (ISI spy in Kalimpong). आरोपी को कोलकाता लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एसटीएफ की शुरुआती जांच के अनुसार, पीर मोहम्मद पाकिस्तान स्थित आईएसआई और पाक सेना के अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में था.

आरोपी के पास से कई दस्तावेज, किताबें, राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के नक्शे, कई सिम कार्ड, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. कई डायरियां भी बरामद हुई हैं. उससे पूछताछ की जा रही है, जल्द ही और खुलासे होने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक इस शख्स की तलाश पिछले कुछ महीनों से चल रही थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए पीर मोहम्मद भारत के कई राज्यों में छिप रहा था. इस दौरान उसने कई नाम और झूठी पहचान का इस्तेमाल किया. हालांकि एसटीएफ अब उसके पास से बरामद लैपटॉप और मोबाइल फोन की जांच करेगी. जरूरत पड़ने पर उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.

कर्ज देने का आड़ में कर रहा था जासूसी : एसटीएफ के अनुसार, पीर मोहम्मद ने स्थानीय निवासियों से संवाद करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. वह क्षेत्र के विभिन्न लोगों को आसानी से कर्ज दे देता था. कर्ज के धंधे की आड़ में जासूसी चल रही थी. उसके मोबाइल फोन से विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों की तस्वीरें भी बरामद हुई हैं. ऐसे में ये भी आशंका जताई जा रही है कि पीर मोहम्मद की राज्य के विभिन्न हिस्सों में हमले करने की योजना थी.

पढ़ें- पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में मौलवी गिरफ्तार

Last Updated : Sep 24, 2022, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.