कोलकाता : पंजाब पुलिस ने गुरुवार को जाफर रियाज नामक शख्स को पाकिस्तानी जासूस होने के शक में गिरफ्तार किया है. पुलिस को संदेह है कि रियाज ही पाकिस्तान से भारत तक आतंक फैलाने में उपयोग होने वाले सामानों की तस्करी करता था. वह काफी समय से कोलकाता में रह रहा था. वहीं, जब कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के ज्वाइंट मेयर सलमान नेशाकुमार ने बताया कि रियाज के ठिकाने का उन्हें कोई खबर नहीं है. साथ ही इस संबंध में पंजाब पुलिस ने भी उनसे कोई संपर्क किया है.
लालबाजार पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक, ये पाकिस्तानी जासूस मूल रूप से पश्चिमी बंगाल के कोलकाता का रहने वाला है और बेनियापुकुर थाना क्षेत्र में छिपा था. बाद में उन्होंने एक पाकिस्तानी महिला से शादी कर ली और जफर रियाज भारत आता जाता रहता है.
बताया जा रहा है कि जाफर रियाज पिछले कुछ समय से बेनियापुकुर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था. कोलकाता पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स इस मामले की जांच कर रही है. जरूरत पड़ने पर जांचकर्ता बेनियापुकुर थाना क्षेत्र में जिस मकान में छिपा हुआ था, उसके मालिक से बात करेंगे और मकान मालिक पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.