ETV Bharat / bharat

PAKISTANI DRONE MOVEMENT: पंजाब में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने की 23 राउंड फायरिंग - पंजाब के तरनतारन पाकिस्तानी ड्रोन

पंजाब के तरनतारन में बीती रात पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए. सतर्क सुरक्षाबलों 23 राउंड फायरिंग की. बाद में सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया.

PAKISTANI DRONE MOVEMENT AGAIN IN INDIA ARMY FIRED 23 ROUNDS IN TARN TARN
पंजाब के तरनतारन में पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने की 23 राउंड फायरिंग
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 9:48 AM IST

Updated : Feb 27, 2023, 9:56 AM IST

तरनतारन: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों को विराम देने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान हर दिन ड्रोन के जरिए भारत को हथियार और ड्रग्स भेजने की कोशिश करता है. लेकिन हर बार भारतीय सेना के जुझारू जवान पाकिस्तान के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देते.

दुश्मन की कोशिशों को नाकाम करते हुए सेना ने हर बार सतर्कता के साथ ड्रोन को मार गिराए हैं. इसी तरह बीती रात एक बार फिर तरनतारन में सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन की हरकत गौर करने के बाद कार्रवाई की और करीब 23 राउंड फायरिंग की.

जानकारी के अनुसार बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने देर रात तरनतारन जिले के सीमावर्ती शहर खेमकरण की बीओपी पोस्ट पर अमरकोट की ओर से ड्रोन को आते देखा. सतर्क जवानों ने तुरंत 23 राउंड फायरिंग की गई. जिसके बाद ड्रोन फिर से पाकिस्तान की तरफ चला गया. फिलहाल बीएसएफ की 103वीं बटालियन ने इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से ड्रग्स और हथियार भेजने की नापाक कोशिश लगातार जारी है. इससे पहले कल देर रात भी ऐसी ही कोशिश की गई. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर में भारत- पाकिस्तान की सीमा के नजदीकी शहज़ादा गांव में देर रात करीब 2.15 बजे ड्रोन की आवाज सुनाई दी.

ये भी पढ़ें- Pakistani drone shot down: पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर उसे मार गिराया. बाद में ड्रोन के टुकड़े मिले. सीमा सुरक्षा बल के जवाने ने उसे कब्जे में ले लिया. सुरक्षाबलों की ओर से इलाके के सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पाकिस्तान की ओर से हाल में भारी मात्रा में ड्रोन के जरिए हेरोइन भेजने के प्रयास किए गए. हालांकि, सुरक्षा बलों ने उसे नाकाम कर दिया. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को अस्थिर करने की नियत से भी पाकिस्तान की ओर से इस तरह के प्रयास किए जाते हैं.

तरनतारन: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों को विराम देने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान हर दिन ड्रोन के जरिए भारत को हथियार और ड्रग्स भेजने की कोशिश करता है. लेकिन हर बार भारतीय सेना के जुझारू जवान पाकिस्तान के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देते.

दुश्मन की कोशिशों को नाकाम करते हुए सेना ने हर बार सतर्कता के साथ ड्रोन को मार गिराए हैं. इसी तरह बीती रात एक बार फिर तरनतारन में सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन की हरकत गौर करने के बाद कार्रवाई की और करीब 23 राउंड फायरिंग की.

जानकारी के अनुसार बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने देर रात तरनतारन जिले के सीमावर्ती शहर खेमकरण की बीओपी पोस्ट पर अमरकोट की ओर से ड्रोन को आते देखा. सतर्क जवानों ने तुरंत 23 राउंड फायरिंग की गई. जिसके बाद ड्रोन फिर से पाकिस्तान की तरफ चला गया. फिलहाल बीएसएफ की 103वीं बटालियन ने इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से ड्रग्स और हथियार भेजने की नापाक कोशिश लगातार जारी है. इससे पहले कल देर रात भी ऐसी ही कोशिश की गई. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर में भारत- पाकिस्तान की सीमा के नजदीकी शहज़ादा गांव में देर रात करीब 2.15 बजे ड्रोन की आवाज सुनाई दी.

ये भी पढ़ें- Pakistani drone shot down: पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर उसे मार गिराया. बाद में ड्रोन के टुकड़े मिले. सीमा सुरक्षा बल के जवाने ने उसे कब्जे में ले लिया. सुरक्षाबलों की ओर से इलाके के सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पाकिस्तान की ओर से हाल में भारी मात्रा में ड्रोन के जरिए हेरोइन भेजने के प्रयास किए गए. हालांकि, सुरक्षा बलों ने उसे नाकाम कर दिया. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को अस्थिर करने की नियत से भी पाकिस्तान की ओर से इस तरह के प्रयास किए जाते हैं.

Last Updated : Feb 27, 2023, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.