तरनतारन: पंजाब के तरनतारन जिले के अंतर्गत सहबाजपुर गांव में इमरान खान की पार्टी का झंडा और गुब्बारे मिलने की खबर सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले की सूचना पाकर चौकी भुजटी चहल की पुलिस मौके पर पहुंची और झंडे सहित गुब्बारों को कब्जे में ले लिया. इस बारे में जानकारी देते हुए जगीर सिंह के बेटे अवतार सिंह ने बताया कि कल रात करीब 9 बजे गुब्बारे से बंधा इमरान खान की पार्टी का झंडा आसमान से उनके घर पर गिरा.
उन्होंने बताया कि गुब्बारों का रंग सफेद, हरा और लाल था. अवतार सिंह ने कहा कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने गांव के सरपंच को सूचित किया, जिन्होंने झंडे पर लगे गुब्बारों के बारे में भिजीचहल पुलिस स्टेशन को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारों को कब्जे में ले लिया. गौरतलब है कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई के झंडे पर उर्दू और अंग्रेजी में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ शब्द लिखा हुआ है.
स्थानीय पुलिस का कहना है कि इमरान खान की पार्टी के झंडे और गुब्बारों के साथ कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. संभव है कि झंडे से बंधे ये गुब्बारे पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके में छोड़ दिए गए हों और हवा के रुख के मुताबिक ये भारत के सीमावर्ती जिलों में पहुंच गए हों. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल कोई आपत्तिजनक गुब्बारा या झंडा लगा हुआ नहीं देखा गया है लेकिन फिर भी वे सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं.