ETV Bharat / bharat

गुजरात : लोगों के फोन में दिखता है पाक का टाइम ज़ोन और लोकेशन

गुजरात के कच्छ जिले कालीतलावड़ी गांव में GPS लोकेशन पर अपने आप पाकिस्तान के सिंध प्रांत का टाइम ज़ोन (Time Zone) और बदिन शहर का लोकेशन दिखता है. ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह अचानक लोकेशन बदलने से आधे घंटे पहले मोबाइल यूजर्स के अलार्म बजने लगते हैं. इस अजीबोगरीब घटना से गांव वाले हैरान हैं.

मोबाइल नेटवर्क
मोबाइल नेटवर्क
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 2:47 PM IST

कच्छ : भारत-पाकिस्तान सीमा पर कच्छ जिले के भुज तालुका के कालीतलावड़ी गांव में GPS लोकेशन पर अजीबोगरीब घटना हुई है, जिसमें कुछ उपयोगकर्ताओं के मोबाइल टाइम ज़ोन (Time Zone) में सिंध प्रांत और उसके बदिन शहर को सुबह लगभग 5.30 बजे दिखाया गया है. हालांकि, समय के साथ उनके फोन का अलार्म भी आधा घंटा पहले बज जाता है.

कच्छ भारत-पाकिस्तान सीमा का संवेदनशील इलाका है. सुबह में भुज तालुका के कालीतलावड़ी गांव में मोबाइल टाइम ज़ोन सिंध प्रांत का शहर और पाकिस्तान का बदीन शहर बन जाता है.

लोगों के फोन में दिखता है पाक का टाइम ज़ोन और लोकेशन

लोगों के मोबाइल में पाकिस्तान के विभिन्न शहरों के टाइम ज़ोन दिखाता है. सुबह अचानक लोकेशन बदलने से आधे घंटे पहले मोबाइल यूजर्स के अलार्म बजने लगते हैं.

इसरो के एक सेवानिवृत्त वैज्ञानिक का कहना है कि समय क्षेत्र अक्षांश-देशांतर के आधार पर पास के मोबाइल नेटवर्क से सिग्नल में बदलता है.

कच्छ : भारत-पाकिस्तान सीमा पर कच्छ जिले के भुज तालुका के कालीतलावड़ी गांव में GPS लोकेशन पर अजीबोगरीब घटना हुई है, जिसमें कुछ उपयोगकर्ताओं के मोबाइल टाइम ज़ोन (Time Zone) में सिंध प्रांत और उसके बदिन शहर को सुबह लगभग 5.30 बजे दिखाया गया है. हालांकि, समय के साथ उनके फोन का अलार्म भी आधा घंटा पहले बज जाता है.

कच्छ भारत-पाकिस्तान सीमा का संवेदनशील इलाका है. सुबह में भुज तालुका के कालीतलावड़ी गांव में मोबाइल टाइम ज़ोन सिंध प्रांत का शहर और पाकिस्तान का बदीन शहर बन जाता है.

लोगों के फोन में दिखता है पाक का टाइम ज़ोन और लोकेशन

लोगों के मोबाइल में पाकिस्तान के विभिन्न शहरों के टाइम ज़ोन दिखाता है. सुबह अचानक लोकेशन बदलने से आधे घंटे पहले मोबाइल यूजर्स के अलार्म बजने लगते हैं.

इसरो के एक सेवानिवृत्त वैज्ञानिक का कहना है कि समय क्षेत्र अक्षांश-देशांतर के आधार पर पास के मोबाइल नेटवर्क से सिग्नल में बदलता है.

Last Updated : Jun 2, 2021, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.