अहमदाबाद : पाकिस्तान की नौसेना ने समुद्र में मछली पकड़ने गए दो भारतीय नौकाओं के साथ 12 मछुआरों को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार, भारतीय नौकाओं और मछुआरों को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) से अगवा करने के बाद पाक नौसैनिक उन्हें कराची लेकर चले गए हैं, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.
![Pakistan marines detain 12 Indian fishermen](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/fk6xwr-xmacm9kt_0702newsroom_1644205956_782.jpg)
बता दें, पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी द्वारा 15 दिनों में तीसरी नौका के अपहरण की खबर से मछुआरे सहमे हुए हैं. गुजरात में हजारों मछुआरे इस व्यवसाय में शामिल हैं, वे भारतीय जल में मछली पकड़कर जीवनयापन करते हैं, लेकिन इस तरह पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से अपहरण कर लिया जाता है.