श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सांबा के रामगढ़ सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है. सैनिकों द्वारा उसे कई बार रोकने का प्रयास किया गया. बावजूद वह नहीं रुका, सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई में घुसपैठिए मारा गया.
जानकारी के अनुसार सांबा में तैनात बीएसएफ के जवानों ने दोपहर 3.55 बजे एक पाक घुसपैठिए को गोली मारी. उसके पास से पाकिस्तान के 200 रुपये (1 पचास रुपये का नोट, 3 बीस रुपये का नोट और 9 दस रुपये के नोट) बरामद किए गए.