ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान सरकार ने रिहा किये 80 भारतीय मछुआरे, अटारी बाघा बॉर्डर से भारत में रखा कदम - Attari Wagah Border

कई बार समुद्री सीमाओं का उल्लंघन कर पाकिस्तानी सीमा में गलती से मछुआरे प्रवेश कर जाते हैं, जिन्हें पकड़कर जेल में भर दिया जाता है. 2019-20 में भी कई मछुआरे पकड़े गए थे, जिन्हें गुरुवात रात को रिहा किया गया. Pakistan Govt, govt releases Indian fishermen, Attari Wagah Border

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 4:16 PM IST

अमृतसर : पाकिस्तान सरकार ने करीब 80 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है. इन मछुआरों को गुजरात के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया गया था. अटारी बाघा बॉर्डर पर इन मछुआरों को भारत की सीमा में प्रवेश कराया गया. इस दौरान गुजरात सरकार की एक टीम मछुआरों को लेने के लिए मौजूद थी. इस संबंध में अहमदाबाद के एक अधिकारी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अवैध विदेशी प्रवासियों और नागरिकों को उनके देश में वापसी के लिए पाकिस्तानी सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया है. इन मछुआरों की वापसी से उनके परिवार में खुशी का माहौल है.

2019-20 में मछुआरों की गिरफ्तारी : पुलिस अधिकारी अरुण महल ने बताया कि इन मछुआरों को 2019-20 में पाकिस्तानी पुलिस ने पकड़कर जेल में डाल दिया था. ये मछुआरे गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे, जिसके आरोप में पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अब सजा पूरी होने के बाद वे रिहा कर दिये गये हैं. उन्हें गुरुवार रात को पाकिस्तान सरकार ने रिहा कर दिया और अटारी बाघा बॉर्डर से बीएसएफ को सौंप दिया.

मछुआरे अपने-अपने घरों को लौटे : बीएसएफ अधिकारी द्वारा जांच के बाद उन्हें अमृतसर के रंजीत एवेन्यू में भेज दिया गया. इसके बाद देर रात अमृतसर रेड क्रॉस भवन में उन्हें रुकना पड़ा. वहां से सभी मछुआरे अपने-अपने घर लौट गए. गौरतलब है कि रिहाई के बाद ईधी वेलफेयर ट्रस्ट ने ही भारतीय मछुआरों को लाहौर तक पहुंचाने की व्यवस्था की थी. उन्हें घर ले जाने के लिए कुछ नकदी और अन्य उपहार दिए गए. अपने लोगों को सामने देखकर मछुआरों में खुशी का ठिकाना न था, वहीं, परिवारों ने भी घर के सदस्य को वापस पाने के बाद सरकार को धन्यवाद दिया है.

पढ़ें : पाकिस्तान ने भारतीय मछुआरों के परिवारों को दिया दिवाली का तोहफा, जेल से रिहा होंगे मछुआरे

अमृतसर : पाकिस्तान सरकार ने करीब 80 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है. इन मछुआरों को गुजरात के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया गया था. अटारी बाघा बॉर्डर पर इन मछुआरों को भारत की सीमा में प्रवेश कराया गया. इस दौरान गुजरात सरकार की एक टीम मछुआरों को लेने के लिए मौजूद थी. इस संबंध में अहमदाबाद के एक अधिकारी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अवैध विदेशी प्रवासियों और नागरिकों को उनके देश में वापसी के लिए पाकिस्तानी सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया है. इन मछुआरों की वापसी से उनके परिवार में खुशी का माहौल है.

2019-20 में मछुआरों की गिरफ्तारी : पुलिस अधिकारी अरुण महल ने बताया कि इन मछुआरों को 2019-20 में पाकिस्तानी पुलिस ने पकड़कर जेल में डाल दिया था. ये मछुआरे गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे, जिसके आरोप में पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अब सजा पूरी होने के बाद वे रिहा कर दिये गये हैं. उन्हें गुरुवार रात को पाकिस्तान सरकार ने रिहा कर दिया और अटारी बाघा बॉर्डर से बीएसएफ को सौंप दिया.

मछुआरे अपने-अपने घरों को लौटे : बीएसएफ अधिकारी द्वारा जांच के बाद उन्हें अमृतसर के रंजीत एवेन्यू में भेज दिया गया. इसके बाद देर रात अमृतसर रेड क्रॉस भवन में उन्हें रुकना पड़ा. वहां से सभी मछुआरे अपने-अपने घर लौट गए. गौरतलब है कि रिहाई के बाद ईधी वेलफेयर ट्रस्ट ने ही भारतीय मछुआरों को लाहौर तक पहुंचाने की व्यवस्था की थी. उन्हें घर ले जाने के लिए कुछ नकदी और अन्य उपहार दिए गए. अपने लोगों को सामने देखकर मछुआरों में खुशी का ठिकाना न था, वहीं, परिवारों ने भी घर के सदस्य को वापस पाने के बाद सरकार को धन्यवाद दिया है.

पढ़ें : पाकिस्तान ने भारतीय मछुआरों के परिवारों को दिया दिवाली का तोहफा, जेल से रिहा होंगे मछुआरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.