गुरदासपुर (पंजाब) : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर पाकिस्तान की ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की साजिश को नाकाम कर दिया. पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को गोलीबारी कर जवानों ने खदेड़ दिया. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है.
बीएसएफ ने बताया कि रविवार रात को 9 बजकर 40 मिनट पर गुरदासपुर में 58 बटालियन की चौतरा बीओपी पर पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा (Pakistan drone spotted). वह तकरीबन 10 बजे पीओपी चकरी के इलाके से वापस जाता देखा गया. बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पर 56 राउंड गोलीबारी की और रोशनी करने वाले बम भी चलाए. इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ चला गया.
गुरदासपुर सेक्टर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने मौके का जायजा लिया और जवानों सहित स्थानीय नागरिकों से बातचीत भी की. उन्होंने बताया कि रात से ही पूरे इलाके का सघन तलाशी अभियान सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के साथ मिलकर किया जा रहा है. मुस्तैद जवानों द्वारा पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली हर नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही शनिवार देर रात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के अमृतसर से लगी भारत-पाकिस्तान सीमा (india-pakistan border) पर एक संदिग्ध ड्रोन को गोलीबारी कर खदेड़ था. ये घटना अमृतसर सेक्टर के धनोया खुर्द गांव के पास की है. वहां भारी मात्रा में ड्रोन से भारतीय सीमा में गिराए गए नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए थे.
पढ़ें- पाक सीमा पर ड्रोन से गिराए गए नशीले पदार्थ, सुरक्षा बलों ने गोलीबारी कर खदेड़ा