देवभूमि द्वारका (गुजरात) : गुजरात के ओखा बंदरगाह (Okha port) पर नावों से मछली पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में मछुआरे आते हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को मछुआरों के मछली पकड़ने के लिए समुद्र की ओर जाने के दौरान एक पाकिस्तानी एजेंसी के द्वारा मछुआरों की नाव को अगवा कर लिया गया. नाव में सात मछुआरे थे. यह नाव गिर सोमनाथ जिले के मंगरोल के वत्सल प्रेमजीभाई थापनिया की है. नाव मछली पकड़ने ओखा आई थी.
बताया गया है कि 28 जनवरी को सात नाविकों के साथ एक पाकिस्तानी एजेंसी ने नाव को अगवा कर लिया था. समुद्र में संकट में फंसे मछुआरों को अगवा कर पाकिस्तान एक बार फिर अपनी दुश्मनी दिखा रहा है. शुक्रवार दोपहर से ही मछुआरों का संपर्क टूट गया था. जब आखिरी बात मछुआरों और नाव के मालिक से हुई तो उन्होंने बताया था कि नाव विपरीत दिशा से पाकिस्तानी एजेंसियों की ओर जा रही है.
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान की जेल से रिहा हुए 20 भारतीय मछुआरे, आज पहुंचेंगे वाघा बॉर्डर
इससे पहले पाकिस्तान देश के जलक्षेत्र में कथित रूप से प्रवेश करने के कारण गिरफ्तार किए गए 20 भारतीय मछुआरों को पाकिस्तान ने छोड़ा था. इन्हें कराची की लांडी जेल में रखा गया था. रिहा किए मछुआरों में से 5 उत्तर प्रदेश के और 15 गिर सोमनाथ जिले के रहने वाले थे.