ETV Bharat / bharat

राजस्थान के अस्पताल में भर्ती पाक नागरिक रामी देवी हैं बेहद खुश, जानें कारण

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:58 PM IST

राजस्थान में श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में भर्ती पाकिस्तानी नागरिक रामी देवी की डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ से लेकर तमाम सामाजिक संस्थाएं मदद कर रही हैं. यही कारण है कि मदद के चलते रामी देवी अब यहीं रहना चाहती हैं. रामी देवी ने 27 जनवरी को बस में बच्चे को जन्म दिया था.

पाकिस्तानी नागरिक रामी देवी
पाकिस्तानी नागरिक रामी देवी

श्रीगंगानगर : सरहद पार से आई पाकिस्तानी महिला रामी देवी के राजस्थान के श्रीगंगानगर में जिला अस्पताल में भर्ती हुए एक सप्ताह का समय हो चुका है. रामी देवी को जिला अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और अन्य लोगों ने जो अपनापन और मदद दी है, उसको पाकर रामी बहुत ज्यादा प्रसन्न नजर आ रही हैं.

पाक नागरिक रामी देवी ने भारत में बच्चे को जन्म दिया

27 जनवरी को बस में बच्चे को जन्म देने के बाद रामी देवी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. तभी से जिला अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ से लेकर तमाम सामाजिक संस्थाएं पाकिस्तानी नागरिक रामी देवी की हर तरह से मदद कर रही हैं. यही कारण है कि मदद के चलते रामी देवी अब यहीं रहना चाहती हैं.

रामी देवी के पति जयराम की मानें तो भले ही दोनों देश की सरहदों पर अक्सर तनाव रहता है, लेकिन जब बात इंसानियत की आती है तो सभी एक दूसरे की मदद के लिए खड़े नजर आते हैं.

रामी देवी के साथ गुजरात से आए बाकी लोग 28 जनवरी को वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान चले गए थे. प्रसव के बाद से जिला अस्पताल में भर्ती रामी देवी और उसका परिवार जिला अस्पताल का मेहमान बनकर जीवन के बेहतरीन दिनों को जीना चाह रहा है. जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ बलदेव सिंह चौहान भी रामी देवी का हाल जानने के लिए उसके वार्ड में गए.

डॉ बलदेव सिंह चौहान ने बताया कि रामी देवी के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रार को लिखा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीएमओ चौहान की मानें तो प्रसव के बाद रामी देवी के नवजात बच्चे की तबीयत सही नहीं होने के कारण उसको नर्सरी में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है. फिलहाल नवजात की तबीयत में सुधार है.

पढ़ें- बर्फबारी में फंसी महिला के लिए 'भगवान' बनी सेना, कराया सफलतापूर्वक प्रसव

वहीं, बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ी प्रक्रिया शुरू की गई है. रामी देवी को जिला अस्पताल में खाने-पीने से लेकर रहने तक की सुविधाएं उप्लब्ध करवाई गई हैं. जिसके चलते अब रामी देवी यहां कुछ ओर समय बिताना चाहती हैं.

उधर, वीजा अवधि पूरी होने के बाद भारत में रुकी हुईं रामी देवी पर खुफिया विभाग की नजर है. खुफिया विभाग ने रामी देवी के बारे में विदेश मंत्रालय को जानकारी देकर आगे की प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए है.

श्रीगंगानगर : सरहद पार से आई पाकिस्तानी महिला रामी देवी के राजस्थान के श्रीगंगानगर में जिला अस्पताल में भर्ती हुए एक सप्ताह का समय हो चुका है. रामी देवी को जिला अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और अन्य लोगों ने जो अपनापन और मदद दी है, उसको पाकर रामी बहुत ज्यादा प्रसन्न नजर आ रही हैं.

पाक नागरिक रामी देवी ने भारत में बच्चे को जन्म दिया

27 जनवरी को बस में बच्चे को जन्म देने के बाद रामी देवी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. तभी से जिला अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ से लेकर तमाम सामाजिक संस्थाएं पाकिस्तानी नागरिक रामी देवी की हर तरह से मदद कर रही हैं. यही कारण है कि मदद के चलते रामी देवी अब यहीं रहना चाहती हैं.

रामी देवी के पति जयराम की मानें तो भले ही दोनों देश की सरहदों पर अक्सर तनाव रहता है, लेकिन जब बात इंसानियत की आती है तो सभी एक दूसरे की मदद के लिए खड़े नजर आते हैं.

रामी देवी के साथ गुजरात से आए बाकी लोग 28 जनवरी को वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान चले गए थे. प्रसव के बाद से जिला अस्पताल में भर्ती रामी देवी और उसका परिवार जिला अस्पताल का मेहमान बनकर जीवन के बेहतरीन दिनों को जीना चाह रहा है. जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ बलदेव सिंह चौहान भी रामी देवी का हाल जानने के लिए उसके वार्ड में गए.

डॉ बलदेव सिंह चौहान ने बताया कि रामी देवी के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रार को लिखा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीएमओ चौहान की मानें तो प्रसव के बाद रामी देवी के नवजात बच्चे की तबीयत सही नहीं होने के कारण उसको नर्सरी में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है. फिलहाल नवजात की तबीयत में सुधार है.

पढ़ें- बर्फबारी में फंसी महिला के लिए 'भगवान' बनी सेना, कराया सफलतापूर्वक प्रसव

वहीं, बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ी प्रक्रिया शुरू की गई है. रामी देवी को जिला अस्पताल में खाने-पीने से लेकर रहने तक की सुविधाएं उप्लब्ध करवाई गई हैं. जिसके चलते अब रामी देवी यहां कुछ ओर समय बिताना चाहती हैं.

उधर, वीजा अवधि पूरी होने के बाद भारत में रुकी हुईं रामी देवी पर खुफिया विभाग की नजर है. खुफिया विभाग ने रामी देवी के बारे में विदेश मंत्रालय को जानकारी देकर आगे की प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.