श्रीनगर : पीपल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (PAGD) की मंगलवार को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है. यह बैठक डॉ. फारूक अब्दुल्ला के आवास पर रात 11 बजे होनी थी.
इस बारे में गठबंधन के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर ईटीवी भारत को बताया, कल होने वाली बैठक गठबंधन की उपाध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की निजी व्यस्तता के कारण स्थगित कर दी गई है. उन्होंने कहा, बैठक की नई तारीख की घोषणा अलग से की जाएगी.
यह बैठक 24 जून को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक में उभरे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी.
ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री की बैठक में शामिल होगा गुपकार : फारूक