ETV Bharat / bharat

पद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा का हार्ट अटैक से निधन - डॉ. मानस बिहारी वर्मा

प्रसिद्ध रक्षा वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा का सोमवार की रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बेहद करीबी मित्रों में थे.

padmashree dr manas bihari verma passes away
पद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा का हार्ट अटैक से निधन
author img

By

Published : May 4, 2021, 10:09 AM IST

दरभंगाः प्रसिद्ध रक्षा वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. सोमवार की देर रात उन्होंने दरभंगा के लहेरियासराय स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. डॉ. वर्मा भारत की स्वदेशी मिसाइल बनाने वाली टीम के सदस्य थे और डीआरडीओ में तेजस के एक प्रोजेक्ट में वैज्ञानिकों की टीम के प्रमुख थे. वे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बेहद करीबी मित्रों में शामिल थे.

padmashree dr manas bihari verma passes away
पद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा का हार्ट अटैक से निधन

इसे भी पढ़ेंः काेराेना महामारी में कुछ ऐसे मदद कर रहे हैं मनाेज

जाने-माने वैज्ञानिकों में होती थी गिनती
डॉ. वर्मा का जन्म 29 जुलाई 1943 को घनश्यामपुर प्रखंड के बाउर गांव में हुआ था. डॉ. मानस बिहारी वर्मा दरभंगा के वीमेंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Women's Institute of Technology) के पहले निदेशक भी थे, जो की पूर्वी भारत का पहला महिला प्रौद्योगिकी (Institute of Women Technology) संस्थान है. इस संस्थान का तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने उद्घाटन किया था. उनकी गिनती देश के शीर्ष वैज्ञानिकों और विद्वानों में होती थी.

इसे भी पढ़ेंः राज्यसभा में अगले साल तक भाजपा की सिर्फ एक सीट बढ़ेगी : रिपोर्ट

आपको बता दें. डॉ. मानस बिहारी वर्मा पिछले कई सालों से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की संस्था अगस्त्या फाउंडेशन और विकसित भारत फाउंडेशन (Agastya International Foundation and Developed India Foundation) की ओर से रिमोट एरिया में गरीब बच्चों के लिए मोबाइल साइंस वैन के माध्यम से विज्ञान की शिक्षा की अलख जगा रहे थे.

दरभंगाः प्रसिद्ध रक्षा वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. सोमवार की देर रात उन्होंने दरभंगा के लहेरियासराय स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. डॉ. वर्मा भारत की स्वदेशी मिसाइल बनाने वाली टीम के सदस्य थे और डीआरडीओ में तेजस के एक प्रोजेक्ट में वैज्ञानिकों की टीम के प्रमुख थे. वे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बेहद करीबी मित्रों में शामिल थे.

padmashree dr manas bihari verma passes away
पद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा का हार्ट अटैक से निधन

इसे भी पढ़ेंः काेराेना महामारी में कुछ ऐसे मदद कर रहे हैं मनाेज

जाने-माने वैज्ञानिकों में होती थी गिनती
डॉ. वर्मा का जन्म 29 जुलाई 1943 को घनश्यामपुर प्रखंड के बाउर गांव में हुआ था. डॉ. मानस बिहारी वर्मा दरभंगा के वीमेंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Women's Institute of Technology) के पहले निदेशक भी थे, जो की पूर्वी भारत का पहला महिला प्रौद्योगिकी (Institute of Women Technology) संस्थान है. इस संस्थान का तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने उद्घाटन किया था. उनकी गिनती देश के शीर्ष वैज्ञानिकों और विद्वानों में होती थी.

इसे भी पढ़ेंः राज्यसभा में अगले साल तक भाजपा की सिर्फ एक सीट बढ़ेगी : रिपोर्ट

आपको बता दें. डॉ. मानस बिहारी वर्मा पिछले कई सालों से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की संस्था अगस्त्या फाउंडेशन और विकसित भारत फाउंडेशन (Agastya International Foundation and Developed India Foundation) की ओर से रिमोट एरिया में गरीब बच्चों के लिए मोबाइल साइंस वैन के माध्यम से विज्ञान की शिक्षा की अलख जगा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.