हैदराबाद: पद्म श्री पुरस्कार विजेता रमैया ने तेलंगाना सरकार को 20 टन लाल सैंडल दान करने की घोषणा की है. दारीपल्ली रमैया ने तेलंगाना राज्य सरकार को हरिता निधि के लिए अपनी जमीन पर उगाए गए लगभग 20 टन लाल चंदन दान करने का फैसला किया है. रमैया एक वृक्ष प्रेमी के रूप में जाने जाते हैं.
रमैया अपनी पत्नी जन्मम्मा के सहयोग से अपनी जमीन पर पौधे लगा रहे हैं. दोनों पूर्ववर्ती खम्मम जिले में पिछले चालीस वर्षों से पेड़ लगा रहे हैं. उन्होंने 20 साल पहले खम्मम के ग्रामीण मंडल के गांव रेड्डीपल्ली में अपनी सात एकड़ जमीन पर काफी संख्या में लाल चंदन के पेड़ उगाए हैं. उन्होंने अपनी जमीन पर उगाये लाखों पौधे लोगों को मुफ्त में वितरित किए. पांच वर्ष पूर्व केंद्र सरकार ने उनकी सेवाओं को मान्यता देते हुए पद्म श्री के पुरस्कार से सम्मानित किया था.
ये भी पढ़ें- Indo China Border: 13 हजार फीट की ऊंचाई पर नागा में खुली पहली डेटा पोस्ट, जानें खासियत
रमैया ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक राज्य में हरियाली बढ़ाने लिए पेड़ लगाएंगे. उन्होंने लोगों से स्वस्थ समाज के लिए पौधे लगाने की आदत बनाने का आग्रह किया.