विशाखापत्तनम : सरकारी क्षेत्र के उपक्रम राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) ने कहा कि उसके विशाखापत्तनम कारखाने से चिकित्सकीय उपयोग लायक 100 टन ऑक्सीजन महाराष्ट्र के लिए प्रस्थान कर चुकी है.
कंपनी ने ट्वीटर पर कहा कि आरआईएनएल के विशाखापत्तनम कारखाने से पहली अक्सीजन एक्सप्रेस महाराष्ट्र के लिए छूट चुकी है. इसमें 100 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन लदा है जो वहां कोविड19 के मरीजों की जरूरत के लिए है.
पढ़ेंः महाराष्ट्र: कोविड अस्पताल में लगी आग- 13 मरीजों की मौत, मुआवजे का एलान
आरआईएनएल अब तक हर रोज 100 टन तरल ऑक्सीजन आंध्र प्रदेश और अन्य पड़ोसी राज्यों को भेज रहा था. एक सप्ताह में कंपनी ने उपचार के काम के लिए करीब 800 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम मांग आने पर प्रतिदिन 100 से 150 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर सकते हैं.