ETV Bharat / bharat

राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 54 करोड़ से अधिक खुराक दी : सरकार - union territories

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अबतक कोरोना टीके की 54.04 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई गई है.मंत्रालय ने बताया कि निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 टीके की कुल 2,55,54,533 खुराक अब भी उपलब्ध हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 10:57 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की अब तक 54.04 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गई हैं और 1,09,83,510 अतिरिक्त खुराक और भेजने की तैयारी चल रही है.

मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक टीके की बर्बाद हुई खुराक समेत कुल 52,00,96,418 खुराक की खपत हुई है. मंत्रालय ने कहा राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 टीके की कुल 2,55,54,533 खुराक अब भी उपलब्ध हैं. इसके मुताबिक केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है.

आपको बता दें कि कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून, 2021 से शुरू हुआ था.

मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान अधिक टीकों की उपलब्धतता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों की उपलब्धतता की अग्रिम सूचना के माध्यम से तेज किया जा रहा है, ताकि उनके द्वारा बेहतर योजना बनाई जा सके और टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ किया जा सके.

इसे भी पढ़े-Third wave : कैसे निकलें बाहर, इस शहर में पांच दिनों में 242 बच्चे कोरोना संक्रमित

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, भारत सरकार कोविड टीकों को नि:शुल्क उपलब्ध करा कर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का सहयोग कर रही है.कोविड टीकाकरण अभियान के नए चरण में, सरकार देश में टीका निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीकों का 75 प्रतिशत खरीदेगी और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त आपूर्ति (मुफ्त) करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की अब तक 54.04 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गई हैं और 1,09,83,510 अतिरिक्त खुराक और भेजने की तैयारी चल रही है.

मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक टीके की बर्बाद हुई खुराक समेत कुल 52,00,96,418 खुराक की खपत हुई है. मंत्रालय ने कहा राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 टीके की कुल 2,55,54,533 खुराक अब भी उपलब्ध हैं. इसके मुताबिक केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है.

आपको बता दें कि कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून, 2021 से शुरू हुआ था.

मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान अधिक टीकों की उपलब्धतता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों की उपलब्धतता की अग्रिम सूचना के माध्यम से तेज किया जा रहा है, ताकि उनके द्वारा बेहतर योजना बनाई जा सके और टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ किया जा सके.

इसे भी पढ़े-Third wave : कैसे निकलें बाहर, इस शहर में पांच दिनों में 242 बच्चे कोरोना संक्रमित

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, भारत सरकार कोविड टीकों को नि:शुल्क उपलब्ध करा कर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का सहयोग कर रही है.कोविड टीकाकरण अभियान के नए चरण में, सरकार देश में टीका निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीकों का 75 प्रतिशत खरीदेगी और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त आपूर्ति (मुफ्त) करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.