ETV Bharat / bharat

ऑनलाइन धाेखाधड़ी के मामले दाे चीनी समेत 11 गिरफ्तार

सीआईडी ​​साइबर पुलिस (CID Cyber ​​Police) ने ऑनलाइन धाेखाधड़ी के एक मामले में दो चीनी नागरिकाें और बैंक के पांच निदेशकों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बेंगलुरु
बेंगलुरु
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 2:13 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक की सीआईडी ​​साइबर पुलिस ने पावर बैंक में निवेश समेत विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों से कथित तौर पर 290 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली करने के आरोप में दो चीनी और तिब्बती नागरिकों और बैंक के पांच निदेशकों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सीआईडी ​​एसपी सरथ के नेतृत्व में टीम मामले का पर्दाफाश करने में कामयाब रही. कानूनी प्रतिनिधि अभिषेक अभिनव आनंद ने इससे पहले 13 आरोपियों के खिलाफ सीआईडी ​​साइबर क्राइम डिवीजन में शिकायत दर्ज कराई थी.

आराेपियाें में डब्ल्यूपी रम्मी कंपनी का निदेशक भी शामिल
शिकायत के बाद डब्ल्यूपी रम्मी कंपनी के निदेशक अनस अहमद, इब्राहिम आमिर, धोंडुप वांग्याल, अरोकियानाथन, राम उझागर, प्रकाश वैरागी, हरेशबाई गोबरपाई, वंजर विजय भाई, वंजार ममता बेन, पारपिलहुआस सनी, ज्योति तिवारी और भगवती पंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

केरल के रहने वाले आरोपी अनस अहमद ने चीन में पढ़ाई की है. वह हवाला और अवैध मनी लॉन्ड्रिंग में एक प्रमुख आराेपी था. हवाला एजेंटों के साथ संलिप्तता की प्रारंभिक जांच सामने आई. हू शियाओलिन, एक चीनी नागरिक, जो अनस अहमद की पत्नी भी है, इस मामले में शामिल है.

अनस अहमद से शादी करने वाली शियाओलिन ने WP Rummy नाम से एक कंपनी खोली है. इसमें उसका पति, साथ ही रिश्तेदार और परिचित निदेशक के रूप में हैं.

इसे भी पढ़ें - पावर बैंक फ्रॉड: 360 करोड़ रुपए तक पहुंचा साइबर ठगी का मामला, अब तक मिली 25 शिकायतें

प्ले रम्मी गेम डॉट कॉम वेबसाइट और ऐप लाने वाले आरोपी सोशल नेटवर्क पर ज्यादा आय होने का दावा करते हुए ऑनलाइन जुआ खेल रहे थे. आपकाे बता दें कि इसके जरिए दिल्ली में 150 कराेड़ और उत्तराखंड में 250 कराेड़ रुपये की धाेखाधड़ी की खबरें हैं.

बेंगलुरु : कर्नाटक की सीआईडी ​​साइबर पुलिस ने पावर बैंक में निवेश समेत विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों से कथित तौर पर 290 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली करने के आरोप में दो चीनी और तिब्बती नागरिकों और बैंक के पांच निदेशकों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सीआईडी ​​एसपी सरथ के नेतृत्व में टीम मामले का पर्दाफाश करने में कामयाब रही. कानूनी प्रतिनिधि अभिषेक अभिनव आनंद ने इससे पहले 13 आरोपियों के खिलाफ सीआईडी ​​साइबर क्राइम डिवीजन में शिकायत दर्ज कराई थी.

आराेपियाें में डब्ल्यूपी रम्मी कंपनी का निदेशक भी शामिल
शिकायत के बाद डब्ल्यूपी रम्मी कंपनी के निदेशक अनस अहमद, इब्राहिम आमिर, धोंडुप वांग्याल, अरोकियानाथन, राम उझागर, प्रकाश वैरागी, हरेशबाई गोबरपाई, वंजर विजय भाई, वंजार ममता बेन, पारपिलहुआस सनी, ज्योति तिवारी और भगवती पंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

केरल के रहने वाले आरोपी अनस अहमद ने चीन में पढ़ाई की है. वह हवाला और अवैध मनी लॉन्ड्रिंग में एक प्रमुख आराेपी था. हवाला एजेंटों के साथ संलिप्तता की प्रारंभिक जांच सामने आई. हू शियाओलिन, एक चीनी नागरिक, जो अनस अहमद की पत्नी भी है, इस मामले में शामिल है.

अनस अहमद से शादी करने वाली शियाओलिन ने WP Rummy नाम से एक कंपनी खोली है. इसमें उसका पति, साथ ही रिश्तेदार और परिचित निदेशक के रूप में हैं.

इसे भी पढ़ें - पावर बैंक फ्रॉड: 360 करोड़ रुपए तक पहुंचा साइबर ठगी का मामला, अब तक मिली 25 शिकायतें

प्ले रम्मी गेम डॉट कॉम वेबसाइट और ऐप लाने वाले आरोपी सोशल नेटवर्क पर ज्यादा आय होने का दावा करते हुए ऑनलाइन जुआ खेल रहे थे. आपकाे बता दें कि इसके जरिए दिल्ली में 150 कराेड़ और उत्तराखंड में 250 कराेड़ रुपये की धाेखाधड़ी की खबरें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.