रामपुर : उत्तरप्रदेश के रामपुर में मंगलवार को ईद की नमाज के दौरान हिंदू युवा वाहिनी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नमाजियों का स्वागत किया. यहां की ईदगाह में मौजूद हिंदू युवा वाहिनी और बीजेपी नेता लोगों को ईद की बधाई देते नजर आए. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर नमाजियों का अभिनंदन किया.
इस मौके पर बीजेपी के नेता भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि रामपुर में गंगा-जमुनी तहजीब पर अमल करना पुरानी परंपरा है, इसे किसी भी हालत में खत्म नहीं होने दिया जाएगा. हिंदू युवा वाहिनी के नेता हरद्वारी सिंह यादव ने कहा कि ईद के मौके पर हम मुसलमानों का स्वागत फूलों से कर रहे हैं, इसके जरिये हम यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत में हिंदू और मुसलमानों को साथ में रहना चाहिए. सांप्रदायिकता हमारे बीच आपसी सद्भाव को कभी खत्म नहीं कर सकता है.
भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि हम सभी भाई-भाई है. हम साथ रहे हैं. हमारे भाईचारे और प्यार को कोई खत्म नहीं कर सकता है. इसी संदेश के साथ वह फूलों के साथ ईदगाह पर आए है. रामपुर में गंगा जमुनी तहजीब की परंपरा पुरानी है. धार्मिक जुलूसों में उपद्रवियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले घृणित और भड़काऊ नारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम नफरत के इस माहौल को खत्म करना चाहते हैं. बुरे तत्वों का मनोबल गिराने के लिए हिंदुओं और मुसलमानों का एक साथ आना और अच्छे कामों में एक-दूसरे का सहयोग करना जरूरी है.
पढ़ें : ईद: बीएसएफ ने पाकिस्तान-बांग्लादेश के सीमा बलों के साथ शेयर की मिठाइयां