कार्यस्थल पर सुरक्षित माहौल बनाये रखने, किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए हर संदर्भ में सुरक्षा उपायों को अपनाने तथा राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा बनाये गए सुरक्षा प्रोटोकॉल और उपायों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस तथा 4 मार्च से एक सप्ताह तक राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा अपने सुरक्षा नियमों व प्रोटोकॉल में सड़क सुरक्षा, कार्यस्थल सुरक्षा, मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा तथा पर्यावरण सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी उपाय शामिल किए गए हैं. जिन्हे लेकर जागरूकता फैलाने के लिए इस अवसर पर कई तरह के अभियान चलाए जाते हैं तथा आयोजन किए जाते हैं. हर साल यह आयोजन एक विशेष थीम पर आधारित होता है. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस इस वर्ष की थीम है 'हमारा उद्देश्य - जीरो हार्म'
इतिहास
गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन पहली बार वर्ष 1972 में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के स्थापना दिवस पर किया गया था. इस दिन की शुरुआत श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा आयोजित भारत में पहले औद्योगिक सुरक्षा सम्मेलन के बाद की गई थी. तब से अब तक हर साल देश में सभी कार्यालयों में सुरक्षित कामकाजी माहौल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषदकी स्थापना वर्ष 1966 में मुंबई सोसायटी अधिनियम के तहत हुई थी.
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का महत्व
स्थान चाहे कोई भी हो, किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अप्रिय घटना से बचने में सुरक्षा उपाय काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं. ये सुरक्षा उपाय विशेषकर कार्यस्थलों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना, फिर चाहे वह किसी भी प्रकार की दुर्घटना (चोट, स्वास्थ्य संबंधी, पर्यावरण संबंधी, या सुरक्षा संबंधी) हों, की आशंका को कम करने तथा दुर्घटना होने की अवस्था में पीड़ित को तत्काल मदद मुहैया करने में काफी लाभकारी हो सकते हैं.
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह
चूंकि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य जागरूकता ना होने या ध्यान ना देने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है. ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सिर्फ एक दिन ही नहीं मनाया जाता है. बल्कि इस अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन भी किया जाता है जिसके तहत पूरे एक सप्ताह तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों तथा औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के तरीको से लोगों को अवगत कराने के लिए, कई अभियान तथा कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं. National Security Day 2023 .
ये भी पढ़ें : 'हर घर तिरंगा' से लोगों के दिल में जगेगी देशभक्ति की भावना : रिटा. ब्रिगेडियर बीके खन्ना