ETV Bharat / bharat

स्वास्थ्य मंत्रालय की तर्ज पर अन्य मंत्रालय भी समयबद्ध निगरानी व्यवस्था अपनाने के इच्छुक - समयबद्ध निगरानी पोर्टल

सरकारी योजनाओं और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर नजर रखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का समयबद्ध निगरानी पोर्टल काफी सफल हो रहा है. दूसरे मंत्रालय भी इसे अपनाने पर विचार कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय हर अपडेट अपने पोर्टल पर अपलोड करता है. वरिष्ठ अधिकारियों को हर समय इसका अपडेट मिलता रहता है.

health minister with pm
स्वास्थ्य मंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 2:52 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 3:13 PM IST

नई दिल्ली : सरकारी योजनाओं और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर नजर रखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के समयबद्ध निगरानी पोर्टल ने विभिन्न मंत्रालयों का ध्यान आकर्षित किया है और वे भी इसे अपनाने के इच्छुक हैं. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के विचार पर आधारित पोर्टल को पारदर्शिता, जवाबदेही सुनिश्चित करने और बेहतर कामकाज के लिए शुरू किया गया था.

यह पोर्टल स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंधित सरकारी योजनाओं, जारी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, संसदीय मामलों, पत्रों, फाइल, डेटा, रिक्तियों और अन्य चीजों की समयबद्ध निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक शिकायत को मंत्रालय के कार्य आवंटन के साथ वर्गीकृत और टैग किया गया है तथा संबंधित अधिकारी इसका निपटारा करते हैं.

उन्होंने कहा कि शिकायतों के विश्लेषण से मंत्रालय को नीतिगत निर्णय लेने में भी मदद मिलती है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रत्येक सोमवार को एक रिपोर्ट सौंपी जाती है ताकि वह व्यक्तिगत रूप से सभी घटनाक्रमों की निगरानी कर सकें. पोर्टल के जरिए वरिष्ठ अधिकारी एक क्लिक पर विभिन्न कार्यों, पत्रों और बैठकों के बारे में अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : पिछले छह साल में इलाज के लिए भारत पहुंचा हर दूसरा विदेशी नागरिक बांग्लादेशी : RTI

नई दिल्ली : सरकारी योजनाओं और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर नजर रखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के समयबद्ध निगरानी पोर्टल ने विभिन्न मंत्रालयों का ध्यान आकर्षित किया है और वे भी इसे अपनाने के इच्छुक हैं. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के विचार पर आधारित पोर्टल को पारदर्शिता, जवाबदेही सुनिश्चित करने और बेहतर कामकाज के लिए शुरू किया गया था.

यह पोर्टल स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंधित सरकारी योजनाओं, जारी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, संसदीय मामलों, पत्रों, फाइल, डेटा, रिक्तियों और अन्य चीजों की समयबद्ध निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक शिकायत को मंत्रालय के कार्य आवंटन के साथ वर्गीकृत और टैग किया गया है तथा संबंधित अधिकारी इसका निपटारा करते हैं.

उन्होंने कहा कि शिकायतों के विश्लेषण से मंत्रालय को नीतिगत निर्णय लेने में भी मदद मिलती है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रत्येक सोमवार को एक रिपोर्ट सौंपी जाती है ताकि वह व्यक्तिगत रूप से सभी घटनाक्रमों की निगरानी कर सकें. पोर्टल के जरिए वरिष्ठ अधिकारी एक क्लिक पर विभिन्न कार्यों, पत्रों और बैठकों के बारे में अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : पिछले छह साल में इलाज के लिए भारत पहुंचा हर दूसरा विदेशी नागरिक बांग्लादेशी : RTI

Last Updated : Sep 11, 2022, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.