ETV Bharat / bharat

केरल सीरियन चर्च विवाद : अर्थोडोक्स ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

एक हजार से ज्यादा गिरजाघरों और उनकी संपत्तियों पर कब्जे को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई को खत्म करने के लिए मलांकारा अर्थोडोक्स सीरियन चर्च ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM modi
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 6:46 AM IST

कोच्चि : मलांकारा अर्थोडोक्स सीरियन चर्च ने सोमवार को कहा कि उसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘सौहार्द्रपूर्ण’ बैठक हुई, जिन्होंने 1000 से अधिक गिरजाघरों और उनकी संपत्तियों पर कब्जे को लेकर चल रही तीखी कानूनी लड़ाई को खत्म करने के केरल के दो प्रतिद्वंद्वी सीरियन चर्च समूहों के साथ चर्चा शुरू की है.

सूत्रों ने बताया कि मोदी इस मुद्दे पर मंगलवार को जैकोबाइट सीरियन क्रिश्चयन चर्च गुट के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार इस विषय पर अर्थोडोक्स और जैकोबाइट गुटों के शीर्ष पादियों के साथ कई दौर की बातचीत कर चुके मिजोरम के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लै ने उनकी प्रधानमंत्री के साथ अलग अलग बैठकों का इंतजाम कराया.

मलांकारा अर्थोडोक्स सीरियन चर्च के तीन बिशपो के साथ नई दिल्ली में मोदी के साथ बैठक के बाद चर्च के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने (तीनों ने) प्रधानमंत्री को उच्चतम न्यायालय के 2017 के फैसले के बारे में बताया, जिसमें इस गुट को 1000 से अधिक गिरजाघरों और उनकी संपत्तियों पर कब्जा प्रदान किया गया था.

पढ़ें- 100वीं किसान रेल की शुरुआत, पीएम बोले- बंगाल को मिला बड़ा विकल्प

प्रवक्ता फादर जॉन अब्राम कोनाट ने कहा ‘प्रधानमंत्री बहुत सौहार्द्रपूर्ण थे.’ इससे पहले केरल की माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार ने सुलह की कोशिश की थी लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला था.

कोच्चि : मलांकारा अर्थोडोक्स सीरियन चर्च ने सोमवार को कहा कि उसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘सौहार्द्रपूर्ण’ बैठक हुई, जिन्होंने 1000 से अधिक गिरजाघरों और उनकी संपत्तियों पर कब्जे को लेकर चल रही तीखी कानूनी लड़ाई को खत्म करने के केरल के दो प्रतिद्वंद्वी सीरियन चर्च समूहों के साथ चर्चा शुरू की है.

सूत्रों ने बताया कि मोदी इस मुद्दे पर मंगलवार को जैकोबाइट सीरियन क्रिश्चयन चर्च गुट के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार इस विषय पर अर्थोडोक्स और जैकोबाइट गुटों के शीर्ष पादियों के साथ कई दौर की बातचीत कर चुके मिजोरम के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लै ने उनकी प्रधानमंत्री के साथ अलग अलग बैठकों का इंतजाम कराया.

मलांकारा अर्थोडोक्स सीरियन चर्च के तीन बिशपो के साथ नई दिल्ली में मोदी के साथ बैठक के बाद चर्च के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने (तीनों ने) प्रधानमंत्री को उच्चतम न्यायालय के 2017 के फैसले के बारे में बताया, जिसमें इस गुट को 1000 से अधिक गिरजाघरों और उनकी संपत्तियों पर कब्जा प्रदान किया गया था.

पढ़ें- 100वीं किसान रेल की शुरुआत, पीएम बोले- बंगाल को मिला बड़ा विकल्प

प्रवक्ता फादर जॉन अब्राम कोनाट ने कहा ‘प्रधानमंत्री बहुत सौहार्द्रपूर्ण थे.’ इससे पहले केरल की माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार ने सुलह की कोशिश की थी लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.