श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में अधिकारियों ने आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच 19 जून को हुई मुठभेड़ की जांच के आदेश दिए हैं. उस मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे. यह मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके के चंडीगाम इलाके में हुई थी. एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, लोलाब के अनुमंडल अधिकारी (एसडीएम) को चंडीगाम में आतंकवाद विरोधी अभियान की दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 176 के तहत पड़ताल करने के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.
प्रवक्ता ने कहा, "लोगों को सूचित किया जाता है कि यदि किसी के पास इस विषय के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी है, तो वह इस नोटिस के प्रकाशन की तारीख से सात दिनों के भीतर लोलाब के एसडीएम कार्यालय में अपना बयान दर्ज करा सकता है."
(पीटीआई-भाषा)