ETV Bharat / bharat

वैक्सीन पर सियासत करके पाकिस्तान की कमी पूरी कर रहे विपक्षी नेता : बीजेपी सांसद - राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर

बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि बिहार में लॉकडाउन खत्म हो गया. इस निर्णय का हम लोग स्वागत करते हैं लेकिन अभी भी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. ठाकुर ने वैक्सीन को लेकर हो रही बयानबाजी पर विपक्षी दलों को घेरा और कहा कि वे देश में रहकर पाकिस्तान की भूमिका निभा रहे हैं.

Opposition
Opposition
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 4:07 PM IST

नई दिल्ली : बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि 21 जून से देश में 18 साल से ऊपर वाले लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन मिलेगी. केंद्र सरकार मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी. राज्य सरकारों का वैक्सीन पर कोई पैसा खर्च नहीं होगा. यह स्वागतयोग्य कदम है.

इस निर्णय से कोरोना के खिलाफ जंग में मजबूती मिलेगी और भारत कोरोना मुक्त होगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल शुरू से वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे थे फिर बाद में मुफ्त वैक्सीन देने की मांग करने लगे. उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार मुफ्त वैक्सीन देगी.

बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर

इस पर भी विपक्षी दल सियासत कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के दखल व विपक्षी दल के सुझाव के बाद केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है. महामारी में विपक्षी दलों को सियासत नहीं करनी चाहिए.

ठाकुर ने कहा कि पूरे देश को एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट एवं वैक्सीन पर राजनीति करके राहुल गांधी समेत विपक्षी दल देश में रहकर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. उनकी भूमिका अदा करते हैं.

दूसरे देशों को तो कुछ बोलने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका रोल तो विपक्षी दल ही निभा रहे हैं. यह देखकर बहुत दुख होता है. बता दें बिहार में लॉकडाउन खत्म हो गया है. कोरोना के मामलों में कमी के कारण यह निर्णय लिया गया है.पिछले 24 घंटे में 920 मामले ही सामने आए थे. लगातार कम मामले सामने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-काेराेना से जुड़ी सरकारी आंकड़ाें पर प्रियंका ने पीएम माेदी से पूछा 'इतना फर्क क्यों'

शाम 7:00 से सुबह 5:00 तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. 50% उपस्थिति के साथ सरकारी और निजी कार्यालय शाम 4:00 बजे तक खुलेंगे. सभी दुकाने सुबह 6:00 से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे. इसके अलावा भी कई चीजों में छूट दी गई है.

नई दिल्ली : बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि 21 जून से देश में 18 साल से ऊपर वाले लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन मिलेगी. केंद्र सरकार मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी. राज्य सरकारों का वैक्सीन पर कोई पैसा खर्च नहीं होगा. यह स्वागतयोग्य कदम है.

इस निर्णय से कोरोना के खिलाफ जंग में मजबूती मिलेगी और भारत कोरोना मुक्त होगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल शुरू से वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे थे फिर बाद में मुफ्त वैक्सीन देने की मांग करने लगे. उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार मुफ्त वैक्सीन देगी.

बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर

इस पर भी विपक्षी दल सियासत कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के दखल व विपक्षी दल के सुझाव के बाद केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है. महामारी में विपक्षी दलों को सियासत नहीं करनी चाहिए.

ठाकुर ने कहा कि पूरे देश को एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट एवं वैक्सीन पर राजनीति करके राहुल गांधी समेत विपक्षी दल देश में रहकर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. उनकी भूमिका अदा करते हैं.

दूसरे देशों को तो कुछ बोलने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका रोल तो विपक्षी दल ही निभा रहे हैं. यह देखकर बहुत दुख होता है. बता दें बिहार में लॉकडाउन खत्म हो गया है. कोरोना के मामलों में कमी के कारण यह निर्णय लिया गया है.पिछले 24 घंटे में 920 मामले ही सामने आए थे. लगातार कम मामले सामने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-काेराेना से जुड़ी सरकारी आंकड़ाें पर प्रियंका ने पीएम माेदी से पूछा 'इतना फर्क क्यों'

शाम 7:00 से सुबह 5:00 तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. 50% उपस्थिति के साथ सरकारी और निजी कार्यालय शाम 4:00 बजे तक खुलेंगे. सभी दुकाने सुबह 6:00 से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे. इसके अलावा भी कई चीजों में छूट दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.