नई दिल्ली : राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उचित सीट नहीं मिलने से कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे नाराज हो गए. विपक्षी पार्टियों ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को एक चिट्ठी लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. इसमें लिखा गया है कि खड़गे को शपथ ग्रहण समारोह में उनके पद के अनुरूप उन्हें बैठने की जगह नहीं दी गई. (Mallikarjun Kharge insulted).
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इस पर आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने इस चिट्ठी को ट्वीट किया. इस पत्र में यह भी लिखा गया है कि बैठने की यह व्यवस्था जानबूझकर की गई, ताकि विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता का अपमान हो सके. उन्होंने कहा कि यह उनकी वरीयता और सम्मान के विपरीत है. उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है.
-
Letter submitted to Hon’ble Chairman, Rajya Sabha by all Opposition Parties (including TMC) just now. pic.twitter.com/tapyVKFS1s
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Letter submitted to Hon’ble Chairman, Rajya Sabha by all Opposition Parties (including TMC) just now. pic.twitter.com/tapyVKFS1s
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 25, 2022Letter submitted to Hon’ble Chairman, Rajya Sabha by all Opposition Parties (including TMC) just now. pic.twitter.com/tapyVKFS1s
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 25, 2022
विपक्षी दलों की इस आपत्ति पर सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के पद (राज्यसभा में विपक्ष के नेता) को देखते हुए उन्हें पहली पंक्ति में बैठने का अवसर दिया गया. इसके बावजूद उन्होंने कहा कि यह कॉर्नर वाली सीट है, तो वहां पर मौजूद स्टाफ ने उन्हें बीच में जाने की प्रार्थना भी की, लेकिन खड़गे ने वहीं बैठना स्वीकार किया.
-
To respect the position of Mallikarjun Kharge, he was provided with a seat in the first row. When he still complained that it was on the corner, the staff offered to move him to the centre, but he refused: Union Minister Pralhad Joshi pic.twitter.com/Zxc0yzqIHJ
— ANI (@ANI) July 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">To respect the position of Mallikarjun Kharge, he was provided with a seat in the first row. When he still complained that it was on the corner, the staff offered to move him to the centre, but he refused: Union Minister Pralhad Joshi pic.twitter.com/Zxc0yzqIHJ
— ANI (@ANI) July 25, 2022To respect the position of Mallikarjun Kharge, he was provided with a seat in the first row. When he still complained that it was on the corner, the staff offered to move him to the centre, but he refused: Union Minister Pralhad Joshi pic.twitter.com/Zxc0yzqIHJ
— ANI (@ANI) July 25, 2022
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि शनिवार को भी रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति, के फेयरवेल समारोह में उन्हें सादर आमंत्रित किया गया था. उन्हें पीएम के नजदीक वाली सीट दी गई थी. लेकिन वह कार्यक्रम में उपस्थित ही नहीं हुए. यह तो राष्ट्रपति, सभापति और स्पीकर, सबका अपमान था.
ये भी पढे़ं : President Oath Taking Ceremony : देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू, CJI ने दिलाई शपथ