नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. तेजी से फैल रहे संक्रमण के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है. इस बीच विपक्ष ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अनुरोध किया है कि वह संसद का आपातकालीन सत्र बुलाएं, जिससे देश के मौजूदा हालात पर चर्चा हो सके.
कांग्रेस के सांसद मनीष तेवारी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि देश में अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है. अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हैं, ऑक्सीजन नहीं है और यहां तक कि टीकाकरण अभियान भी ठीक से संचालित नहीं किया जा रहा है. अब ऐसी स्थिति आ गई है जब श्मशानों और कब्रिस्तानों में जगह नहीं बची है.
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं भारत के राष्ट्रपति से अपने अधिकारों का उपयोग करने और 2 दिनों के लिए आपातकालीन संसद सत्र बुलाने का आग्रह करना चाहता हूं ताकि हम स्थिति का संज्ञान ले सकें और राज्य और केंद्र सरकार के साथ एक उचित रणनीति तैयार की जा सके. अन्यथा, स्थिति नियंत्रण से बाहर जा सकती है.'
शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी देश में कोविड-19 संकट के मद्देनजर संसद सत्र की मांग की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'यह अभूतपूर्व और लगभग युद्ध जैसी स्थिति है. हर जगह भ्रम और तनाव है! कोई बेड, ऑक्सीजन और टीकाकरण भी नहीं है! हर तरफ अव्यवस्था है! स्थिति पर चर्चा के लिए कम से कम दो दिनों के लिए संसद के एक विशेष सत्र को बुलाया जाना चाहिए.'
पढ़ें-पिछले 24 घंटे में 2.73 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,619 मौतें