ETV Bharat / bharat

Operation Kaveri : संकटग्रस्त सूडान में फंसे 269 और भारतीय सुरक्षित वतन लाए गए

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 10:11 PM IST

संकटग्रस्त सूडान में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन कावेरी’ चला रखा है (Operation Kaveri). रविवार को 229 लोगों का एक समूह बेंगलुरु और 40 लोगों का एक समूह दिल्ली लाया गया.

Operation Kaveri
दिल्ली पहुंचे भारतीय

नई दिल्ली/बेंगलुरु : भारत हिंसाग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के अपने अभियान के तहत रविवार को 269 लोगों को स्वदेश लेकर आया. ये लोग दिल्ली और बेंगलुरु पहुंचे. इससे एक दिन पहले सूडान से 365 लोग दिल्ली पहुंचे थे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत एक और उड़ान से 229 यात्रियों को बेंगलुरु और 40 यात्रियों को दिल्ली लाया गया.'

कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त मनोज राजन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार 229 में से 125 लोग कर्नाटक से हैं. उन्होंने कहा कि निकासी के नवीनतम समूह से 29 को छोड़ दिया गया था. राजन ने कहा कि 27 अप्रैल से अब तक चार बैचों में कर्नाटक के 255 लोग लौट चुके हैं, जिनमें शिवमोगा जिले के 134 और मैसूरु के 53 लोग शामिल हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सूडान से अब तक 2300 लोगों को स्वदेश लाया जा चुका है.

निकासी मिशन के तहत शुक्रवार को दो जत्थों में 754 लोग भारत पहुंचे थे. भारतीयों को सऊदी अरब के शहर जेद्दा से वापस लाया गया था, जहां भारत ने निकासी के लिए एक ट्रांजिट कैंप स्थापित किया है. कुल 360 नागरिकों के पहले समूह को बुधवार को एक वाणिज्यिक विमान से नई दिल्ली लाया गया था. वहीं, दूसरे समूह में अगले ही दिन भारतीय वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से 246 नागरिकों को मुंबई लाया गया था.

ऑपरेशन कावेरी' के तहत, भारत अपने नागरिकों को खार्तूम और अन्य अशांत क्षेत्रों के संघर्ष क्षेत्रों से पोर्ट सूडान तक ले जा रहा है, जहां से उन्हें भारतीय वायुसेना के भारी-भरकम परिवहन विमान और भारतीय नौसेना के जहाजों में जेद्दा ले जाया जा रहा है. जेद्दाह से भारतीयों को वाणिज्यिक उड़ानों या भारतीय वायुसेना के विमानों में घर वापस लाया जा रहा है. भारत ने जेद्दा और पोर्ट सूडान में अलग-अलग नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं, और खार्तूम में भारतीय दूतावास दिल्ली में विदेश मंत्रालय (MEA) के मुख्यालय के संपर्क में रहने के अलावा उनके साथ समन्वय कर रहा है.

सूडान से निकाले गए 1191 भारतीयों में से 117 क्वारंटीन : गौरतलब है कि ऑपरेशन कावेरी के तहत गृहयुद्ध ग्रस्त सूडान से निकाले गए भारतीयों में से 117 को क्वारंटीन में रखा जा रहा है क्योंकि उन्होंने पीत बुखार से बचाव का टीका नहीं लगवाया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी है.

पढ़ें- Operation Kaveri: बिना नेविगेशन स्ट्रिप वाली छोटी हवाई पट्टी पर IAF का ऑपरेशन, 121 को किया एयरलिफ्ट

(PTI)

नई दिल्ली/बेंगलुरु : भारत हिंसाग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के अपने अभियान के तहत रविवार को 269 लोगों को स्वदेश लेकर आया. ये लोग दिल्ली और बेंगलुरु पहुंचे. इससे एक दिन पहले सूडान से 365 लोग दिल्ली पहुंचे थे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत एक और उड़ान से 229 यात्रियों को बेंगलुरु और 40 यात्रियों को दिल्ली लाया गया.'

कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त मनोज राजन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार 229 में से 125 लोग कर्नाटक से हैं. उन्होंने कहा कि निकासी के नवीनतम समूह से 29 को छोड़ दिया गया था. राजन ने कहा कि 27 अप्रैल से अब तक चार बैचों में कर्नाटक के 255 लोग लौट चुके हैं, जिनमें शिवमोगा जिले के 134 और मैसूरु के 53 लोग शामिल हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सूडान से अब तक 2300 लोगों को स्वदेश लाया जा चुका है.

निकासी मिशन के तहत शुक्रवार को दो जत्थों में 754 लोग भारत पहुंचे थे. भारतीयों को सऊदी अरब के शहर जेद्दा से वापस लाया गया था, जहां भारत ने निकासी के लिए एक ट्रांजिट कैंप स्थापित किया है. कुल 360 नागरिकों के पहले समूह को बुधवार को एक वाणिज्यिक विमान से नई दिल्ली लाया गया था. वहीं, दूसरे समूह में अगले ही दिन भारतीय वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से 246 नागरिकों को मुंबई लाया गया था.

ऑपरेशन कावेरी' के तहत, भारत अपने नागरिकों को खार्तूम और अन्य अशांत क्षेत्रों के संघर्ष क्षेत्रों से पोर्ट सूडान तक ले जा रहा है, जहां से उन्हें भारतीय वायुसेना के भारी-भरकम परिवहन विमान और भारतीय नौसेना के जहाजों में जेद्दा ले जाया जा रहा है. जेद्दाह से भारतीयों को वाणिज्यिक उड़ानों या भारतीय वायुसेना के विमानों में घर वापस लाया जा रहा है. भारत ने जेद्दा और पोर्ट सूडान में अलग-अलग नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं, और खार्तूम में भारतीय दूतावास दिल्ली में विदेश मंत्रालय (MEA) के मुख्यालय के संपर्क में रहने के अलावा उनके साथ समन्वय कर रहा है.

सूडान से निकाले गए 1191 भारतीयों में से 117 क्वारंटीन : गौरतलब है कि ऑपरेशन कावेरी के तहत गृहयुद्ध ग्रस्त सूडान से निकाले गए भारतीयों में से 117 को क्वारंटीन में रखा जा रहा है क्योंकि उन्होंने पीत बुखार से बचाव का टीका नहीं लगवाया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी है.

पढ़ें- Operation Kaveri: बिना नेविगेशन स्ट्रिप वाली छोटी हवाई पट्टी पर IAF का ऑपरेशन, 121 को किया एयरलिफ्ट

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.