ETV Bharat / bharat

operation ganga : स्लोवाकिया और रोमानिया से भारतीयों की वापसी तेज, रिजिजू और सिंधिया मुस्तैद - Jyotiraditya Scindia in Bucharest

रूस और यूक्रेन के युद्ध (Russia Ukraine War) के बीच भारतीय नागरिकों के इवैक्यूएशन का प्रयास (operation ganga indians evacuation) तेज किया गया है. ऑपरेशन गंगा के तहत रोमानिया के बुखारेस्ट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia in Bucharest) भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुसेवा (Suceava) में साइरेट (Siret) नजदीकी हवाई अड्डा है. आज इंडिगो की 2 उड़ानें सुसेवा आ रही हैं. करीब 450 छात्रों को इन विमानों से वापस भारत भेजा जाएगा. बुधवार को 4 उड़ानें सुसेवा आएंगी और 900-1000 छात्रों को भारत ले जाएंगी.

operation ganga
ऑपरेशन गंगा
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 7:55 PM IST

कीव / मॉस्को / नई दिल्ली : युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारत के नागरिकों की वापसी का सिलसिला जारी है. रोमानिया में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज 8 उड़ानें बुखारेस्ट पहुंचेंगी और करीब 1800 नागरिकों को भारत ले जाएंगी. उन्होंने कहा कि बुधवार को करीब 1300 नागरिकों को लेकर 6 उड़ानें बुखारेस्ट से रवाना हुईं थीं. उन्होंने कहा कि अब वे बॉर्डर प्वाइंट साइरेट जा रहा हूं. साइरेट में करीब 1000 छात्र हैं. ऑपरेशन गंगा के तहत स्लोवाकिया पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, कम से कम 370 भारतीय छात्रों को गुरुवार को दो विमानों के जरिए स्वदेश लाया जाएगा.

  • Met Vishakha again the next day - this time,her spirits up & overjoyed about both, reconnecting with her brother & embarking on a flight to India.

    I request everyone to keep faith in all the forces at work - the governments,the embassies & the volunteers on the ground.Jai Hind! https://t.co/SI4OeCdCz4 pic.twitter.com/MSPe1r8Zms

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के कारण फंस गए भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में समन्वय के लिए रिजिजू इस समय यूक्रेन के पड़ोसी देश स्लोवाकिया के कोसिसे शहर में हैं. रिजिजू ने कहा, आज हम कोसिसे शहर से दो विमानों को रवाना करेंगे, जिसमें करीब 370 भारतीय छात्र सवार होंगे.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कोसिसे के होटलों में ठहराए गए भारतीय छात्रों से बातचीत की और उन्हें भोजन और अन्य सुविधाएं प्रदान करने का प्रबंध किया. रिजिजू ने छात्रों से कहा कि कम समय में बड़ी संख्या में छात्रों को स्वदेश वापस ले जाने की प्रक्रिया के दौरान उन्हें थोड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

उन्होंने छात्रों से कहा, 'इस प्रक्रिया में कुछ कमियां हो सकती हैं, आपको कुछ कठिनाइयां हो सकती हैं. मुझे यकीन है कि आप इसे सहन कर लेंगे. क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को जल्द से जल्द निकालने का यह सामान्य समय नहीं है, इसके लिए उच्च स्तर के हस्तक्षेप की आवश्यकता होती है.' रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फैसला किया है कि वरिष्ठ मंत्रियों को खुद यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाना चाहिए और छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के अभियान का नेतृत्व करना चाहिए.

operation ganga
स्लोवाकिया में रिजिजू (साभार- ट्विटर)

रिजिजू ने छात्रों से कहा, 'मैं आप लोगों को जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं. आज शाम छात्रों का एक समूह दिल्ली जा रहा है. यूक्रेन से और भी बहुत छात्र आ रहे हैं. मैं यहां यह सुनिश्चित करने के लिए हूं कि आपका यहां रहना जितना संभव हो उतना आरामदायक हो.'

operation ganga
स्लोवाकिया में रिजिजू (साभार- ट्विटर)

ऑपरेशन गंगा से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें-

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री रिजिजू और ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा, हरदीप पुरी और वी के सिंह को भी युद्धग्रस्त देश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विशेष दूत के तौर पर यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा गया है. उन्हें भारतीयों की निकासी संबंधी मिशन के लिए समन्वय कायम करने और छात्रों की मदद करने के लिए भेजा गया है. इन मंत्रियों को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन गंगा. के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा गया है.

(इनपुट- पीटीआई-भाषा)

कीव / मॉस्को / नई दिल्ली : युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारत के नागरिकों की वापसी का सिलसिला जारी है. रोमानिया में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज 8 उड़ानें बुखारेस्ट पहुंचेंगी और करीब 1800 नागरिकों को भारत ले जाएंगी. उन्होंने कहा कि बुधवार को करीब 1300 नागरिकों को लेकर 6 उड़ानें बुखारेस्ट से रवाना हुईं थीं. उन्होंने कहा कि अब वे बॉर्डर प्वाइंट साइरेट जा रहा हूं. साइरेट में करीब 1000 छात्र हैं. ऑपरेशन गंगा के तहत स्लोवाकिया पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, कम से कम 370 भारतीय छात्रों को गुरुवार को दो विमानों के जरिए स्वदेश लाया जाएगा.

  • Met Vishakha again the next day - this time,her spirits up & overjoyed about both, reconnecting with her brother & embarking on a flight to India.

    I request everyone to keep faith in all the forces at work - the governments,the embassies & the volunteers on the ground.Jai Hind! https://t.co/SI4OeCdCz4 pic.twitter.com/MSPe1r8Zms

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के कारण फंस गए भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में समन्वय के लिए रिजिजू इस समय यूक्रेन के पड़ोसी देश स्लोवाकिया के कोसिसे शहर में हैं. रिजिजू ने कहा, आज हम कोसिसे शहर से दो विमानों को रवाना करेंगे, जिसमें करीब 370 भारतीय छात्र सवार होंगे.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कोसिसे के होटलों में ठहराए गए भारतीय छात्रों से बातचीत की और उन्हें भोजन और अन्य सुविधाएं प्रदान करने का प्रबंध किया. रिजिजू ने छात्रों से कहा कि कम समय में बड़ी संख्या में छात्रों को स्वदेश वापस ले जाने की प्रक्रिया के दौरान उन्हें थोड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

उन्होंने छात्रों से कहा, 'इस प्रक्रिया में कुछ कमियां हो सकती हैं, आपको कुछ कठिनाइयां हो सकती हैं. मुझे यकीन है कि आप इसे सहन कर लेंगे. क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को जल्द से जल्द निकालने का यह सामान्य समय नहीं है, इसके लिए उच्च स्तर के हस्तक्षेप की आवश्यकता होती है.' रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फैसला किया है कि वरिष्ठ मंत्रियों को खुद यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाना चाहिए और छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के अभियान का नेतृत्व करना चाहिए.

operation ganga
स्लोवाकिया में रिजिजू (साभार- ट्विटर)

रिजिजू ने छात्रों से कहा, 'मैं आप लोगों को जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं. आज शाम छात्रों का एक समूह दिल्ली जा रहा है. यूक्रेन से और भी बहुत छात्र आ रहे हैं. मैं यहां यह सुनिश्चित करने के लिए हूं कि आपका यहां रहना जितना संभव हो उतना आरामदायक हो.'

operation ganga
स्लोवाकिया में रिजिजू (साभार- ट्विटर)

ऑपरेशन गंगा से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें-

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री रिजिजू और ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा, हरदीप पुरी और वी के सिंह को भी युद्धग्रस्त देश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विशेष दूत के तौर पर यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा गया है. उन्हें भारतीयों की निकासी संबंधी मिशन के लिए समन्वय कायम करने और छात्रों की मदद करने के लिए भेजा गया है. इन मंत्रियों को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन गंगा. के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा गया है.

(इनपुट- पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.